
Atlee With Wife Announces Second Pregnancy (सोर्स इंस्टाग्राम-atlee47)
Atlee With Wife Announces Second Pregnancy: साउथ सिनेमा के सफल फिल्ममेकर एटली के घर एक बार फिर खुशियों की आहट सुनाई दे रही है। एटली और उनकी पत्नी और प्रोड्यूसर प्रिया एटली ने हाल ही में यह एलान किया है कि वो दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं। इस खबर के सामने आते ही न सिर्फ उनके फैंस बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने भी उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी हैं।
इस खुशखबरी को कपल ने सोशल मीडिया के जरिए साझा किया। तस्वीरों में प्रिया एटली बेहद सादगी भरे लेकिन भावुक अंदाज में नजर आईं। हरे रंग की ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती प्रिया के साथ एटली और पहले बेटे मीर भी दिखाई दिए।
प्रिया एटली ने अपने पोस्ट के जरिए भावनात्मक शब्दों में बताया कि उनके घर का माहौल अब और ज्यादा अपनापन और गर्माहट से भरने वाला है। उन्होंने फैंस से प्यार, दुआओं और आशीर्वाद की अपील की। इस पोस्ट में जिस तरह पूरे परिवार के नाम शामिल किए गए, उसने लोगों का दिल जीत लिया।
जैसे ही यह खबर सामने आई, फिल्म इंडस्ट्री से बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने प्रिया को खूबसूरत मां कहते हुए शुभकामनाएं दीं। वहीं कीर्ति सुरेश और कल्याणी प्रियदर्शन जैसी अभिनेत्रियों ने भी प्यार भरे मैसेज और इमोजी के जरिए अपनी खुशी जाहिर की। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गया और फैंस ने भी कपल के लिए ढेर सारा प्यार लुटाया।
एटली और प्रिया की प्रेम कहानी भी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं रही है। कई सालों तक एक-दूसरे को समझने और साथ समय बिताने के बाद दोनों ने साल 2014 में शादी की थी। उनकी शादी पारंपरिक अंदाज में हुई थी, जिसमें परिवार के करीबी लोग और फिल्म जगत के चुनिंदा चेहरे शामिल हुए थे। शादी के बाद से ही प्रिया, एटली के प्रोफेशनल सफर का मजबूत सहारा बनी रहीं।
बतौर प्रोड्यूसर, प्रिया एटली न सिर्फ एटली के काम को सपोर्ट करती हैं, बल्कि साउथ सिनेमा में उनकी मौजूदगी भी काफी अहम मानी जाती है। एटली के करियर की कई बड़ी उपलब्धियों में प्रिया की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। यही वजह है कि दोनों को इंडस्ट्री में एक मजबूत और संतुलित कपल के तौर पर देखा जाता है।
Updated on:
20 Jan 2026 12:55 pm
Published on:
20 Jan 2026 12:44 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
