
salman and shilpa shinde
बिग बॅास का सफर किसी भी कंटेस्टेंट्स के लिए आसान नहीं था। कहा जा सकता है की इस खेल में सभी ने एक अग्नि परिक्षा सी दी थी। खेल के अंदर लोगों ने कड़वे बोल बोले, झगड़े किए, मारपीट की लेकिन इन सब के बावजूद घर में कुछ चुनिंदा खिलाड़ी ऐसे निकलकर आए जिन्होंने सच्चे मन से दोस्ती निभाई, एक दूसरे की गलती बताई, मस्ती की और उन लोगों में से एक थी शिल्पा शिंदे।
बता दें शिल्पा शिंदे ने जहां एक ओर बावर्ची बनकर सभी कंटेस्टेंट्स के खाने का ध्यान रखा तो दूसरी ओर उन्होंने मां बनकर कई कंटेस्टेंट्स को सही सलाह दी। और ये भले ही घर में किसी को अच्छा लगा हो या ना पर बिग बॅास देख रहे लोगों को जरुर लगा। लेकिन इस पूरे खेल के दौरान सलमान खान ने शिल्पा शिंदे का साथ बखूबी निभाया। कहा जा सकता है कि शिल्पा की इस इमेंज का कारण कही ना कही सलमान ही हैं।
सुनने में आया था की पर्सनली सलमान भी शिल्पा शिंदे को ही खेल का विजेता बनाना चाहते थे। यहां तक की ग्रेंड फिनाले के दौरान उन्होंने शिल्पा के भाई को सालातक कह दिया था। अब तक तो आप समझ ही गए होंगे की हम किस ओर इशारा कर रहे हैं।
लगता हैं इन दिनों सलमान का रुख सभी से हटकर शिल्पा शिंदे की ओर हो गया है। तभी तो वे आगे बढ़कर शिल्पा की मदद में जुट गए हैं। जी हां बता दें बिग बॉस-11 की विनर शिल्पा शिंदे के सितारे बुलंदियों पर हैं। करियर में काफी मुश्किल दौर देखने के बाद मानो अब उनके सभी रास्ते खुल गए हैं। टीवी पर बैन की वजह से दो साल तक वह घर पर बैठी रहीं। लेकिन अब भाबीजी की जिंदगी से संकट के बादल छट गए हैं। इससे बड़ी बात क्या हो सकती है कि शिल्पा को मुसीबत से बाहर निकालने के लिए खुद सलमान खान ने हाथ आगे बढ़ाया है।
सलमान ने शिल्पा शिंदे के खिलाफ चल रहे कानूनी मामलों में उनकी मदद करने का ऑफर किया है।बता दें एक इंटरव्यू के दौरान टाइम्स शिल्पा ने कहा कि,' मेरे ज्यादातर कानूनी मामले निपट चुके हैं। बिग बॉस शो के बाद सलमान ने मुझसे पूछा कि क्या मेरा कोई केस बचा हुआ है? अगर कोई केस पेंडिंग है तो वो मेरी मदद कर सकते हैं।'
शिल्पा ने आगे बोलते हुए कहा,' जब मैं पुराने विवाद की वजह से काफी परेशान थी तब मुझे कई लोगों ने कहा था कि मैं सलमान खान से जाकर बात करूं। वो मेरी मदद जरूर करेंगे।'
शिल्पा ने कहा, 'उस समय मैं सलमान को नहीं जानती थी। लेकिन मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि इतने बड़े सुपरस्टार ने खुद मुझसे इस बारे में आकर पूछा और मदद का भरोसा दिया।'
Updated on:
16 Jan 2018 02:44 pm
Published on:
16 Jan 2018 02:16 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
