15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क पर भीख मांग रहे बिग बॉस फेम शिव ठाकरे, बुरा हुआ हाल, चेहरा देख डर गए लोग!

'झलक दिखला जा’ के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट शिव ठाकरे का सड़कों पर भीख मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Feb 06, 2024

bigg_boss_fame_shiv_thakare_begging_streets.jpg

'झलक दिखला जा' कंटेस्टेंट शिव ठाकरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शिव सड़कों पर भीख मांगते नजर आ रहे हैं। शिव इससे पहले रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' में नजर आए थे और फर्स्ट रनरअप रहे। वो 'खतरों के खिलाड़ी 13' के फाइनलिस्ट भी रहे हैं। इस वीडियो को शिव ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कि कुछ लोग उनके चेहरे पर प्रोस्थैटिक मेकअप कर रहे हैं। इसके बाद उनका चेहरा काफी हद तक बदल जाता है। अपना लुक बदलने के बाद शिव ठाकरे सीधे सड़कों पर चले जाते हैं। वो ऑटो वालों के पास जा-जाकर भीख मांगते हैं। उन्हें शोरूम के बाहर से ही गार्ड भगा देता है। एक महिला तो उन्हें देखकर बुरी तरह डर जाती हैं और चिल्लाने लगती हैं। फिर आखिरी में एक ऑटो ड्राइवर पैसे देकर सबका दिल जीत लेते हैं।

शिव ठाकरे करियर
शिव ठाकरे इन दिनों 'झलक दिखला जा 11' शो में स्ट्रांग कांटेस्ट हैं। शिव ठाकरे साल 2017 में 'एमटीवी रोडीज राइजिंग' के कंटेस्टेंट थे। साल 2019 में वो 'बिग बॉस मराठी सीजन 2' के विनर बने। 'बिग बॉस 16' में आए, लेकिन यहां एमसी स्टैन से हार गए और फर्स्ट रनरअप रहे। 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 13' में खतरनाक स्टंट किए।


यह भी पढ़ें: लता मंगेशकर 6 साल बड़े महाराजा से लगा बैठी थीं दिल, फिर क्यों सारी जिंदगी रह गईं अकेली