17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bipasha Basu और Karan Singh Grover कर रहे है फैमिली प्लानिंग, अडॉप्ट करेंगे बेबी चाइल्ड

5 साल बाद वेब सीरीज 'डेंजरस' से वापसी कर रही हैं बिपाशा बिपाशा बसु (Bipasha Basu)और करण सिंह ग्रोवर 5 साल पहले फिल्म 'अलोन' में साथ नजर आए थे

2 min read
Google source verification
Bipasha Basu family plannig

Bipasha Basu family plannig

नई दिल्ली। बॉलीवुड में इन दिनों मां बनने की खबरें काफी जोऱ शोर से सुनने को मिल रहीं है अभी हाल ही में अभिनेत्री करीना कपूर ( Kareena Kapoor Khan ) ने गुड न्यूज सुनाकर सबको हैरान कर दिया था तो वहीं अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)ने भी अपने घर आने वाले नए मेहमान की खबर सुनाकर खुश कर दिया है। इसके बाद अब इधर ऐक्ट्रेस बिपाशा बसु(Bipasha Basu) भी फैमिली प्लानिंग के बारे में अब सोच रही है और उन्होंने इस ओर यह इशारा करते हुए कहा है कि खुद के बच्चे न हुए तो वह अपनी फैमिली को पूरा करने के लिए बच्चा गोद ले सकते हैं। शादी के बाद बिपाशा ने काफी लंबे समय तक फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। शादी के बाद बिपाशा किसी फिल्मी पार्टी और इवेंट्स में भी बहुत कम नजर आईं।

बिपाशा बसु((Bipasha Basu) ) और करण सिंह ग्रोवर की शादी के 5 साल हो चुके है। इतने लबें समय का इतंजार करने के बाद अब दोनों नए मेहमान के आने के बारे में सोचने लगे हैं। दोनों आखिरी बार फिल्म 'अलोन' में एक साथ नजर आए थे। साल 2016 की शुरुआत में ही दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद से ही बिपाशा ने फिल्मों से दूरियां बना ली थी। अब 5 साल बाद बिपाशा(Bipasha Basu) वेब सीरीज 'डेंजरस' से एक बार फिर वापसी कर रही हैं, उनके साथ करण सिंह ग्रोवर भी साथ दिखाई देंगे।

View this post on Instagram

Partner in Everything ❤️ #monkeylove

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on

भगवान जो चाहेगा हो जाएगा

एक इंटरव्यू के दौरान विपाशा (Bipasha Basu) और और करण सिंह ग्रोवर ने फैमिली प्लानिंग को लेकर कहा कि 'अब देखते हैं, भगवान जो चाहेगा हो जाएगा... अगर बच्चा नहीं भी हुआ तो भी ठीक है। हमारे देश में बहुत से बच्चे हैं, जिनकी देखभाल भी हम कर सकते हैं, हम लोग सौभाग्यशाली हैं। देश में इतने सारे बच्चे हैं, जिनको पूरी सुविधाए नही मिल पाती। उन बच्चों को सुविधाएं देना भी हमारी ही जिम्मेदारी है। देखते हैं भविष्य में क्या होता है।'

बिपाशा ने यह काम भगवान पर छोड़ दिया है

बिपाशा ने भी अपने पति का बात पर सहमति देते हुए कहा है कि-यह काम भगवान पर छोड़ दिया है हम लोग एक बात भूल जाते हैं कि जो आत्मा इस दुनिया में आती है, वह अपने डिसीजन और प्लानिंग के साथ आती है। यहां हमारे हाथ में कुछ नहीं होता।