
नई दिल्ली | लॉकडाउन के बीच जहां कई सेलिब्रिटीज़ घर में खाना बना रहे हैं, साफ-सफाई कर रहे हैं तो बिपाशा बसु (Bipasha Basu) पेड़ उगाने की कोशिशों में लगी हुई हैं। बिपाशा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो टमाटर और मिर्च को मिट्टी में बो रही हैं। बिपाशा का ये वीडियो खूब देखा जा रहा है, वहीं फैंस इस तरकीब पर सवाल भी कर रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on
बिपाशा बसु ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो टमाटर के स्लाइस को मिट्टी में डाल रही हैं। साथ ही उन्होंने प्लेट में कटी हुई मिर्च भी रखी है। वीडियो में वो बता रही हैं कि आज मैं कुछ टमाटर और मिर्च बोऊंगी। बिपाशा ने वीडियो के साथ एक मोटिवेश्नल कैप्शन भी लिखा है।
उन्होंने लिखा- इस सोशल डिस्टेन्सिंग और लॉकडाउन के वक्त में हर रोज मैं खुद को थोड़ा खोज रही हूं। हमें अपनी फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर ध्यान देना होगा। जिंदगी एक तोहफा है, इसके हर पल को इंजॉए करने की कोशिश करें और आभारी रहें। पूरे विश्व के लिए प्रार्थना कि सब ठीक हो जाए और उन लोगों के लिए सुरक्षा जो सुपर हीरोज बने हुए हैं।
View this post on InstagramManifest your positive thoughts now 🙏
A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on
बता दें कि बिपाशा बसु ने पीएम मोदी की अपील का भी समर्थन किया था। उन्होंने 5 अप्रैल को 9 बजे 9 मिनट की मुहिम में हिस्सा लेते हुए अपने घर की लाइट्स बंद करके कैंडल्स जलाई थीं। साथ ही उन्होंने कहा था- ये किसी राजनीतिक पार्टी के लिए नहीं है, ना ही किसी धर्म के लिए है बल्कि ये एकजुटता के लिए है, देश के लिए है।
View this post on InstagramReceptivity 🙏 #lovelife #loveyourself #loveall
A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on
Published on:
06 Apr 2020 05:30 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
