
Emraan Hashmi Vidya Balan
बॉलीवुड में इमरान हाशमी को सीरियर किसर कहा जाता है। उनकी हर फिल्म में एक जबरदस्त किसिंग सीन जरूर होता है। हलांकि कुद सालों में उन्होंने अपनी फिल्मों के चुनाव में कई प्रयोग किए हैं। फिर चाहे फिल्म 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई' हो या फिर 'मिस्टर एक्स'। मगर अभी भी वह अपनी 'किसर' वाली बोल्ड इमेज से पीछा नहीं छुड़ा पा रहे हैं। वहीं इमरान ने बॉलीवुड की हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस विद्या बालन के साथ भी किसिंग सीन दिए हैं। विद्या के साल एक फिल्म में किसिंग सीन देने के बाद इमरान हाशमी उनसे एक ही सवाल बार-बार पूछ रहे थे। वो सवाल क्या है आइए जानते हैं...
किस सीन के बाद इमारन, विद्या से पूछते थे एक सवाल:
विद्या बालन और इमरान हाशमी ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। वहीं इन फिल्मों में दोनों के बीच कई किसिंग सीन्स भी फिल्माए गए। लेकिन फिल्म 'घनचक्कर' में किस सीन देने के बाद वह विद्या से एक ही सवाल बार-बार पूछे रहे थे। वो ये सवाल ये था कि इस किसिंग सीन को देखकर सिद्धार्थ रॉय कपूर (विद्या के पति) क्या कहेंगे? तुम्हें लगता है कि वो मेरा पेमेंट चेक मुझे देंगे? इस बात का खुलासा हाल ही में नेहा धूपिया के शो 'नो फिल्टर' में किया था।
मैं सोचती थी की वह ऐसा क्यों पूछते थे:
शो के दौरान विद्या ने बताया था कि इमरान को हर किस सीन के बाद सिर्फ सिद्धार्थ की चिंता होती थी कि वो क्या कहेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि वह हमेशा यही सोचती थी कि वो मुझसे ऐसे सवाल क्यों पूछते हैं। विद्या और इमरान की फिल्म ' घनचक्क' साल 2013 में रिलीज हुई थी और ये मूवी राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी थी और इसके प्रोड्यूसर सिद्धार्थ राय कपूर थे। बता दें कि बीते रोज विद्या ने अपना 40 वां जन्मदिन मनाया। वहीं सिद्धार्थ औ विद्या ने साल 2012 में शादी की थी।
Updated on:
02 Jan 2019 04:53 pm
Published on:
02 Jan 2019 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
