
जूस की दुकान पर काम करने वाला ये शख्स, 1992 में बना था भारत का सबसे ज्यादा टैक्स देने वाला अरबपति, हुई थी दर्दनाक मौत
देश के मशहूर बिजनेसमैन Gulshan Kumar का आज जन्मदिन है। वह 5 मई यानि आज पैदा हुए थे। हालांकि अब वह इस दुनिया में नहीं रहे। उनकी 12 अगस्त, 1997 को हत्या कर दी गई थी। लेकिन आज भी उनके गानों के लिए उन्हें याद किया जाता है। एक छोटी सी म्यूजिक कैसेट कंपनी से बिजनेस की शुरुआत करने वाले गुलशन कुमार ने म्यूजिक की दुनिया में तहलका मचा दिया था। लेकिन उनका यह सफर आसान नहीं था। दिल्ली के एक छोटे से इलाके से मुंबई पर राज करने वाले गुलशन कुमार के सफलता पाने के लिए कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा था। तो आइए उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी खास बातें।
गुलशन कुमार के पिता की एक जूस की दुकान थी जहां वह उनका हाथ बंटाते थे।
गुलशन कुमार ने अपने धन का एक हिस्सा समाज सेवा के लिए दान करके एक मिसाल कायम की। उन्होंने वैष्णो देवी में एक भंडारे की स्थापना की जो आज भी तीर्थयात्रियों के लिए नि: शुल्क भोजन उपलब्ध कराता है।
एक दौर ऐसा भी आया था गुलशन कुमार पर चोरी का आरोप लगाया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने लोकप्रिय साउंडट्रैक की कम लागत वाली प्रतियां बेचीं लेकिन जब इसके बारे में पूछा गया, तो उन्होंने आरोपों से इनकार कर दिया।
कहा जाता है उस दौर में जब एक कैसेट 25 से 30 रुपये में बिका करते थे, गुलशन कुमार अपने कैसेट को 15 से 17 रुपये में बेचते थे।
महज 10 साल में ही गुलशन कुमार ने टी सीरिज के बिजनेस को 350 मिलियन तक पहुंचाया था।
गुलशन कुमार ने सोनू निगम, अनुराधा पौडवाल, कुमार सानू जैसे कई सिंगर्स को टी सीरीज द्वारा लॉन्च किया।
साल 1992 में गुलशन कुमार भारत के सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले शख्स बन गए थे। एक बार जब अबु सलेम ने गुलशन कुमार से हर महीने 5 लाख रुपए देने के लिए कहा तो गुलशन कुमार ने इनकार करते हुए कहा कि इतने रुपए देकर वो वैष्णो देवी में भंडारा कराएंगे। इसके बाद से वह अंडरवर्ल्ड के निशाने पर आ गए।
गुलशन कुमार के निधन के बाद उनके बेटे भूषण कुमार ने सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड की जिम्मेदारी संभाल ली। उनकी बेटी, तुलसी कुमार भी एक जानी-मानी सिंगर हैं।
Published on:
05 May 2019 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
