28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

17 साल की उम्र से ही ये सुपरस्टार है ऐश्वर्या राय का दीवाना, इस ​तरह किया था अपने प्यार का इजहार!

ऐश्वर्या राय बच्चन आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं।

2 min read
Google source verification
 aishwarya rai

aishwarya rai

ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है। उन्हें चाहने वालों की लिस्ट में न सिर्फ उनके फैंस शामिल हैं बल्कि बॉलीवुड के कई स्टार्स भी उनके जबरा फैंन हैं। जी हां, बता दें कि आज के सुपरस्टार्स रणबीर कपूर छोटी सी उम्र से ही ऐश के दीवाने हैं। रणबीर ने 17 साल की उम्र में ऐश की एक पेंटिंग बनाई थी। आज ऐश्वर्या राय का जन्मदिन है। आज वह अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर हम आपको ऐश से जुड़ी कई दिलचस्प बाते बताने जा रहे हैं।

फिल्म के सेट पर रणबीर हुए थे ऐश के दीवाने:
बता दें कि फिल्म 'आ अब लौट चलें' में रणबीर अपने पापा ऋषि कपूर के असिस्ट कर रहे थे। फिल्म के सेट पर ऐश्वर्या को देख रणबीर उनके दिवाने हो गए थे। वहीं एक साथ काम करते-करते दोनों अच्छे दोस्त बन गए। उसी दौरान रणबीर ने ऐश्वर्या की फोटो बनाई। वहीं रणबीर की इस ख्वाहिश को ऐश ने पूरी की और उन्हें अपनी तस्वीर बनाने की इजाजत दी। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह ऐश्वर्या मुस्कुरा कर रणबीर को पोज दे रही हैं और रणबीर उनका स्कैच बनाने में मशगूल हैं। इस सभी में एक दिलचस्प बात ये है की साल 1999 में जिस वक्त ऐश 'आ अब लौट चलें' की शूटिंग कर रही थीं उस समय रणबीर की महज 17 साल के थे।

इस फिल्म में ऐश के साथ किया रोमांस:
रणबीर ने कभी सोचा भी नहीं था की वह ऐश्वर्या राय के साथ कभी फिल्म में काम करेंगे। दोनों ने एक साथ फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में काम किया है। इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को लागों ने काफी पसंद किया। वहीं फिल्म में दोनों जमकर रोमांस करते नजर आए थे। एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या ने कहा था, 'रणबीर को वह अपना काफी अच्छा दोस्त मानती हैं। वहीं भले ही दोनों ने 'ऐ दिल है मुश्किल' से पहले किसी फिल्म में काम नहीं किया हो, लेकिन 'आ अब लौट चलें' के वक्त से यानी 19 साल से उन दोनों की गहरी दोस्ती है।' ऐश के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ऐश्वर्या जल्द ही 'गुलाब जामुन' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट उनके पति अभिषेक बच्चन होंगे।

Story Loader