29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस कारण सोनू निगम की हुई थी उनकी पत्नी से लड़ाई, देने वाली थीं उन्हें तलाक

सोनू निगम आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। सोनू की जहां प्रोफेश्नल लाइफ सक्सेसफुल रही वहीं उनकी निजी जिंदगी में उन्होंने कई उतार चढ़ाव का सामना किया।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jul 30, 2018

birthday special: sonu nigam fight with wife going to take divorse

birthday special: sonu nigam fight with wife going to take divorse

बॉलवुड इंडस्ट्री के मशहूर गायक सोनू निगम आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। सोनू ने संगीत की दुनिया में खूब नाम कमाया है। 4 साल की आयु से उन्होंने गाने की शुरुआत की थी। बता दें उनका जन्म हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था।

पर सोनू की जहां प्रोफेश्नल लाइफ सक्सेसफुल रही वहीं उनकी निजी जिंदगी में उन्होंने कई उतार चढ़ाव का सामना किया। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक वक्त ऐसा भी आया जब सोनू निगम के पारिवारिक जीवन में कलह इतना बढ़ गया कि उनकी शादी टूटने तक के कगार पर पहुंच गई। जी हां, उस वक्त अपने पारिवारिक रिश्ते को बचाने के लिए सोनू ने एक ऐसा काम किया जो काबिले तारीफ है।

प्रियंका की सगाई की खबर सुन उनकी ये खास दोस्त हुईं नाराज, कहा- उसने मुझे नहीं बताया, मैं खफा हूं...

सोनू निगम ने खुद इसके बारे में एक इंटरव्यू के दौरान बताया था। सोनू ने कहा कि जब पारिवारिक जीवन में उनकी पत्नी के साथ उनके रिश्तों में कड़वाहट होने लगी उस वक्त वो अध्यात्म की तरफ मुड़ गए। अध्यात्म ने उनके जीवन में काफी बदलाव लाया। धीरे-धीरे उन्होंने अपनी पत्नी के साथ रिश्तों में आई सभी समस्याओं को भी खत्म कर लिया। सोनू निगम ने कहा था कि उनका परिवार एक साथ रहता है और परिवार के सभी सदस्य एक दूसरे का काफी सम्मान भी करते हैं। गौरतलब है कि सोनू निगम ने साल 2002 में मधुरिमा से शादी की थी।

लंदन में दिखा हिना का देसी लुक! गजरा लगाए, झुमके पहने दिखीं बला की खूबसूरत

मधुरिमा सोनू से 15 साल छोटी थीं। उनका एक्ट्रेस से सात साल तक अफेयर चला जिसके बाद फरवरी में दोनों ने शादी की। सोनू की मधुर‍िमा से मुलाकात एक कार्यक्रम के दौरान हुई जहां वह उन्‍हें अपना द‍िल दे बैठे थे।

मुल्क: प्रतीक बब्बर ने दिया बड़ा बयान, कहा- युवावस्था के दौरान आप आसानी से बहक जाते हैं, मैं खुद भी...