17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन फिल्मों ने आलोक नाथ को दिया संस्कारी ‘बाबूजी’ का टैग, ये थी पहली हिट फिल्म

आलेक नाथ ने फिल्म 'गांधी' के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था।

3 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Jul 10, 2018

alok nath

alok nath

बॉलीवुड से फिल्मों से लेकर सीरियल्स तक 'बाबूजी' का किरदार निभाने वाले आलेक नाथ का जन्मदिन है। आलोक का जन्म 10 जुलाई, 1956 को दिल्ली में हुआ था। उनकी पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरी की है। वहीं ग्रेजुएशन के बाद वह मुंबई आ गए थे। उन्होंने फिल्म 'गांधी' के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था। ये फिल्म साल 1980 में रिलीज हुई थी। अपनी डेब्यू फिल्म के बाद आलोक नाथ ने 5 साल तक किसी भी फिल्म में काम नहीं किया था। जिसकी वहज से उन्हें कई थियेटर में 30 से 40 शॉर्ट फिल्में कीं। सही मायने में उनके काम को पहचान मिली फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से। इस फिल्म के बाद आलोक नाम कई हिट फिल्मों 'बाबूजी' के तौर पर काम किया। आज हम आपको उनकी ऐसी ही 5 हिट फिल्मों के बारे में बताने जा हरे हैं जिसमें उन्होंने एक संस्कारी पिता का किरदार निभाया।

पहली बार आलिया-रणबीर के रिश्ते को लेकर महेश भट्ट ने दिया ये बड़ा बयान,जल्द सुना सकते हैं खुशखबरी!

बेबी बंप के साथ सानिया की क्यूट तस्वीर आई सामने, जल्द देने वाली हैं खुशखबरी

'हाउसफुल 4' की शूटिंग हुई शुरू, अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और बॉबी देओल इस अंदाज में आए नजर

1 — 'विवाह'
अमृता राव और शहिद कपूर स्टाटर फिल्म 'विवाह' में आलोक नाथ ने अमृता के चाचा का किरदार निभाया था। ये रिश्तों को संभालती ऐसी फिल्म थी जिसे देख हर किसी की आंखे नम हो जाती हैं।

2 — 'हम साथ साथ हैं'
फिल्म 'हम साथ साथ हैं' हैं साल 1999 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सलमान खान, सैफ अली खान, मोहनीश बहल सहित कई स्टारर्स नजर आए थे। इस फिल्म में आलेाक नाथ ने रामकिशन का किरदार निभाया था। ये एक पारिवारिक फिल्म थी।

3 — 'हम आपके हैं कौन'
आलोक नाथ की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों में से एक है 'हम आपके हैं कौन'। ये फिल्म अपने जमाने की सुपरहिट फिल्म 'नदिया के पार' का रीमेक थी। ये फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सलमान खान, माधुरी दीक्षित, मोहनीश बहल और रेणुका शहाणे जैसे स्टार्स ने काम किया था।

4 — 'परदेस'
बॉलीवुड किंग शाहरुख की बेहतरीन फिल्मों में से एक है 'परदेस'। इस फिल्म में उनके साथ महिला चौधरी लीड रोल में नजर आईं थीं। इस फिल्म में आलोक नाथ ने महिला चौधरी के पिता का किरदार निभाया था। वहीं फिल्म में अमरीश पुरी ने बेहतरी किरदार निभाया था। ये एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी।

5 — 'मैंने प्यार किया'
सलान खान और भाग्यश्री की फिल्म 'मैंने प्यार किया' एक इंडियन रोमांटिक लव स्टोरी थी। इस फिल्म के साथ ही भाग्यश्री ने बॉलीवुड में एंट्री की थी। फिल्म में भाग्यश्री के पिता का किरदार आलोक नाथ ने निभाया था।

ये भी पढ़ें

image