
आज बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित का जन्मदिन है। माधुरी आज 51 साल की हो गई। इतनी उम्र होने के बावजूद उनकी खूबसूरती दिन ब दिन बढ़ती जा रही है।

उनकी खूबसूरती के आगे आज के दौर की तमाम एक्ट्रेसेस फेल हैं। माधुरी के इसी हुस्न के दीवाने हो गए थे डॉक्टर श्रीराम नेने और उन्हें अपना दिल दे बैठे थे।

दोनों ने बिना देरी किए साल 1999 में शादी कर ली थी। उनकी इस शादी में बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सितारों ने शिरकत कर उन्हें आशिर्वाद दिया था।

माधुरी ने अपनी शादी में गोल्डन लहंगा और रेड चुनरी ओढ़ी थी। अपनी शादी में माधुरी बला की खूबसूरत दिख रही थीं ।

माधुरी के हुस्न के दीवाने पेंटर एमएफ हुसैन भी उनके रिसेप्शन में नजर आए थे।

उनके रिसेप्शन में अमरीश पुरी अपनी पत्नी संग पहुंचे थे।

अमिताभ बच्चन भी माधुरी और नेने को बधाई देने रिसेप्शन में पहुंचे थे ।