28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोलमाल एक्टर Murli Sharma की मां का कार्डिएक अरेस्ट के चलते मुंबई में निधन

बॉलीवुड एक्टर मुरली शर्मा की मां का निधन (Murli Sharma Mother Died) मुंबई में कार्डिएक अरेस्ट के चलते हुई मौत (Padma Sharma cardiac arrest) साल 2019 में मुरली शर्मा ने अपने पिता को खोया था (Murli lost his father in 2019)

less than 1 minute read
Google source verification

image

Neha Gupta

Jun 08, 2020

Murli Sharma Mother Died

Murli Sharma Mother Died

नई दिल्ली | साल 2020 फिल्म इंडस्ट्री के लिए किसी काल से कम नहीं रहा है। जहां एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) की मार झेल रहा है वहीं दूसरी तरफ हिंदी सिनेमा में एक के बाद एक मनहूस खबरें सामने आ रही हैं। बॉलीवुड के जानेमाने एक्टर मुरली शर्मा की मां का 7 जून को निधन (Murli Sharma Mother Died) हो गया। वो 76 वर्ष की थी और कार्डिएक अरेस्ट (Padma Sharma cardiac arrest) के चलते उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। पिछले ही साल 2019 में मुरली ने अपने पिता को खोया (Murli lost his father in 2019) था। मुरली की मां पद्मा शर्मा ने अपनी अंतिम सांस मुंबई के अपने घर में ली।

मुरली बॉलीवुड से लेकर तेलुगू और टीवी इंडस्ट्री में एक दमदार अभिनय (Bollywood actor Murli Sharma) के लिए जाने जाते हैं। बॉलीवुड में वो गोलमाल सीरीज (Golmaal Series), अजय देवगन की सिंघम, शाहरुख खान की मैं हूं ना (Shah Rukh Khan Main Hoon Na), सलमान खान की दबंग (Salman Khan Dabangg) और प्रभास की साहो जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

हाल ही में वो वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी (Street Dancer 3D) में नजर आए थे। वहीं उन्होंने भले भले मगदिवोई, अथिदी और भागागामी जैसी तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है। मुरली को उनकी फिल्मों में ज्यादातर पुलिसवाले रोल में देखा गया है। मुरली की पत्नी अश्विनी कालसेकर (Murli wife Ashwini Kalsekar) भी टीवी और बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं।