
बात अगर फिल्मों के एक्शन की हो और जुबां पर बॉलीवुड स्टार विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता। इन दिनों ये विद्युत अपनी अपकमिंग फिल्म ‘क्रैक’ (Crakk) के लिए सुर्खियों में हैं। इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है। एक्शन से भरपूर इस मूवी में नोरा फतेही (Nora Fatehi), अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) और एमी जैक्सन (Amy Jackson) जैसे स्टार्स हैं।
'कमांडो' स्टार विद्युत जामवाल अपने एक्शन के लिए जाने जाते हैं। वो एक ट्रेंड मार्शल आर्टिस्ट हैं। फिल्मों में वो अपने स्टंट खुद ही करते हैं। वो 2011 से फिल्मों में काम कर रहे हैं। इसके जरिये उन्होंने खूब दौलत और शोहरत कमाई है। चलिए आज जानते हैं कि विद्युत जामवाल की कुल संपत्ति कितनी है और एक मूवी के लिए कितनी फीस लेते हैं?
विद्युत जामवाल की कुल संपत्ति
बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर विद्युत जामवाल ने फिल्म फोर्स से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अब तक वो ढेरों एक्शन फिल्में कर चुके हैं जैसे ‘कमांडो सीरीज’, ‘बादशाहो’, ‘जंगली’, ‘सनक’। इनके जरिये विद्युत ने खूब पैसे छापे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकी कुल संपत्ति (Net Worth) करीब 50 करोड़ रुपये है।
विद्युत जामवाल की प्रॉपर्टी
विद्युत के मुंबई में रहते हैं यहां पर उनका खुद का आलीशान घर है। इसकी कीमत करोड़ों रुपये है। इसके अलावा उनके पास जम्मू-कश्मीर में भी एक शानदार फार्म हाउस है। उन्होंने कई और जगह भी रियल एस्टेट में निवेश कर रखा है।
एक फिल्म के लिए लेते हैं इतनी फीस
बॉलीवुड एक्टर विद्युत एक फिल्म के करीब 3-4 करोड़ रुपये लेते हैं। इसके अलावा वो कई ब्रैंड्स के लिए प्रचार भी करते हैं। एक विज्ञापन के लिए लगभग 35-40 लाख रुपये लेते हैं।
लग्जरी कार्स और बाइक्स का है शौक
विद्युत को लग्जरी कार्स और बाइक्स (Cars And Bike) का भी शौक है। इनके पास Porsche Cayenne है, जिसकी कीमत 1.36 करोड़ रुपये है। इनके पास Jaguar XF भी है। ऑन रोड इस कार की कीमत 55 लाख रुपये है। इनके पास Ducati Diavel मोटरबाइक है। इसे उन्होंने 21 लाख रुपये में खरीदा था। इनकी दूसरी बाइक Triumph Rocket 3 r की कीमत करीब 20 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें: जब ईशा देओल ने एक्स-हसबैंड को कहा था-‘आंख निकाल लूंगी’, तलाक से पहले की है बात
Published on:
11 Feb 2024 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
