
kiara advani shared her childhood video's
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस ( Coronavirus ) के चलते डेढ़ महीने से लॉकडाउन जारी है। इसी बीच तमाम फिल्मों और छोटे पर्दे की शूटिंग को भी रोक दिया गया है। ऐसे में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स अपने-अपने घरों में रहकर क्वारंटाइन पीरियड को एंजाय कर करते नज़र आ रहे हैं। इसी बीच सभी स्टार्स सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव भी हो गए हैं। कई सेलेब्स अपनी थ्रोबैक तस्वीरें और वीडियोज को अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस कियारा अडवाणी ( Kiara Advani ) ने भी एक थ्रोबैक वीडियो को शेयर किया है।
इंस्टाग्राम पर कियारा अडवाणी ( Kiara Advani Instagram ) ने जो वीडियो पोस्ट की है वो साल 1996 की है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि 'मम्मी, मुझे बाहर जाना है। मैं इंतज़ार करते-करते पूरी तरह से थक चुकी हूं। इस वक्त मानसिक स्थिति बिल्कुल इस तरह ही हो चुकी है। लेकिन इस वक्त कोई भी बाहर नहीं जा पा रहा है। होम स्वीट होम।' इस प्यारी सी वीडियो में कियारा साइकिल पर बैठी हुई घर से बाहर की ओर जाती हुई दिखाई दे रही हैं। जिसमें वो अपनी मम्मी से बात करते हुए भी नज़र आ रही हैं। इस वीडियो में उनकी क्यूटनस को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर अब तक इस वीडियो पर 18 लाख से ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं।
View this post on InstagramA post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on
इस वीडियो के साथ-साथ कियारा ने चाइल्डहुड ( Kiara Advani Childhood ) की यादों को याद करते हुए दो और वीडियो पोस्ट की है। एक वीडियो में कियारा कथक करती हुई नज़र आ रही हैं। इस वीडियो में उन्होंने पिंक कलर की फ्रॉक पहनी हुई है। उनका डांस देख उनकी मम्मी जोरों से हंस रही हैं।
View this post on Instagram#thewonderyears 🍼🌈🍭🧸 doodh ka doodh, paani ka paani.. and my obsession with Cinderella 👧🏼
A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on
इस वीडियो में कियारा दूध पीती हुई नज़र आ रही हैं। जिसमें वो अपने स्टाइलिश कप को फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में कियारा बेहद ही प्यारी लग रही हैं। इस वीडियो पर अभिनेत्री नेहा धूपिया ( Neha Dupia ) ने कमेंट करते हुए लिखा है। what a cutie then and now’।
Published on:
25 Apr 2020 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
