
shabana azmi car accident images
नई दिल्ली। बीते दिन शबाना आजमी (shabana azmi) का 3:30 बजे कार एक्सीडेंट में घायल हो गई हैं। जानकारी के अनुसार ये हादसा मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे हाइवे पर हुई हैं।
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि हादसा बेहद ही खतरनाक था। इस एक्सीडेंट में कार पूरी तरह से खत्म हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार शाबना आजमी (shabana azmi) के कार की स्पीड काफी तेज थी। जिस वजह से वो ट्रक से जा टकराई थी।
जिस वक्त ये सड़क हादसा हुआ उस वक्त शाबना आजमी की आंंख पर चोट दिखाई दीं और वो बेहोशी के हालत में थी।
हादसे में शबना आजमी (shabana azmi) को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था।
जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय उनके साथ उनके पति जावेद अख्तर (javed akhtar) भी उनके साथ थे लेकिन दूसरी गाड़ी में, इस वक्त शाबना आजमी का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार इस वक्त उनकी हालत में काफी सुधार है।
Published on:
19 Jan 2020 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
