30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शबना आजमी की एक्सीडेंट के वक्त थी ऐसी हालत, देखें घटना की ये पांच बड़ी तस्वीरें

शानिवार को दिग्गत अभिनेत्री शबना आजमी (shabana azmi) का हुआ था एक्सीडेंट घटना की तस्वीरें हो रही हैं वायरल

2 min read
Google source verification
shabana azmi car accident images

shabana azmi car accident images

नई दिल्ली। बीते दिन शबाना आजमी (shabana azmi) का 3:30 बजे कार एक्सीडेंट में घायल हो गई हैं। जानकारी के अनुसार ये हादसा मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे हाइवे पर हुई हैं।

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि हादसा बेहद ही खतरनाक था। इस एक्सीडेंट में कार पूरी तरह से खत्म हो चुकी है।

कार एक्सीडेंट में घायल शबाना आजमी से अस्पताल में मिलने अनिल अंबानी संग पहुंची कई बड़ी हस्तियां

जानकारी के अनुसार शाबना आजमी (shabana azmi) के कार की स्पीड काफी तेज थी। जिस वजह से वो ट्रक से जा टकराई थी।

जिस वक्त ये सड़क हादसा हुआ उस वक्त शाबना आजमी की आंंख पर चोट दिखाई दीं और वो बेहोशी के हालत में थी।

हादसे में शबना आजमी (shabana azmi) को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था।

जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय उनके साथ उनके पति जावेद अख्तर (javed akhtar) भी उनके साथ थे लेकिन दूसरी गाड़ी में, इस वक्त शाबना आजमी का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार इस वक्त उनकी हालत में काफी सुधार है।