
KALKI KOECHLIN AND ANURAG KASHYAP
इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में न जाने कितनी बार देखा गया है कि सेलेब्स जिनके साथ काम करते हैं उन्हीं के साथ बाद में रिलेशन में आ जाते हैं। कई दशकों की हिस्ट्री उठाकर देखी जाए तो ऐसे तमाम किस्से और कहानियां मिल जाएंगे जहां एक्टर-एक्ट्रेसेज, डायरेक्टर्स, राइटर्स ने एक दूसरे के साथ काम करते-करते ही एक बॉन्ड बना लिया औऱ यह सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं बल्कि छोटे पर्दे पर भी देखा गया है।
जहां एक तरफ ये रिलेशनशिप आखिर तक साथ रहते देखे गए तो वहां दूसरी तरफ कुछ सेलेब्स ने इसे कुछ ही वक्त बाद खत्म करने का फैसला कर लिया। आज की इस खबर में हम आपको ऐसे ही सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने वर्क प्लेस पर ही अपने जीवन साथी को चुन लिया था लेकिन दोनों का साथ ज्यादा दिनों तक टिक न सका और इसका अंत हो गया।
1- मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के बारे में कहा जाता है कि वे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट से दिल लगा बैठी थीं। खबरें थी कि दोनों कई सालों तक रिलेशनशिप में भी रहे। हालांकि कुछ समय बाद ही दोनों को लेकर ऐसी खबरें आना बंद हो गईं जिससे यह कहा जा सकता था कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है।
2- दीप्ति नवल को कौन नहीं जानता। इंडस्ट्री में वर्सटाइल एक्ट्रेस के तौर पर उनकी गिनती होती है। उन्होंने कई बड़े बैनर की फिल्मों में अहम रोल निभाया है। वे बीते जमाने की सुपरस्टार एक्ट्रेस रही हैं, और तो और वे अभी भी वह फिल्मों में नजर आ जाती हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दीप्ति नवल ने डायरेक्टर प्रकाश झा से शादी रचाई थी। हालांकि साल 2002 में दोनों का तलाक हो गया था।
3- एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन और डायरेक्टर अनुराग कश्यप को कौन नहीं जानता होगा और यह भी सभी जानते होंगे की दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी रचाई थी। हालांकि साल 2011 में शादी करने के बाद 2013 में दोनों आपसी सहमति से तलाक लेकर अलग हो गए।
4- किरण जुनेजा भी अपने वक्त की काफी पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं। इंडस्ट्री के न जाने कितने मशहूर एक्टर के साथ उनका नाम जुड़ा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किरण ने मशहूर फिल्म निर्देशक रमेश सिप्पी से शादी की है, लेकिन यह किरण की दूसरी शादी है।
Updated on:
07 Jan 2022 07:26 pm
Published on:
07 Jan 2022 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
