10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कारगिल विजय दिवस पर बॉलीवुड स्टार्स ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, किए ऐसे ट्वीट

बॉलीवुड सेलेब्स ने इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट कर अपने विचार रखे।

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jul 26, 2018

kargil day

kargil day

बॉलीवुड सितारों ने कारगिल दिवस पर भारतीय जवानों को याद किया। बॉलीवुड सेलेब्स ने इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट कर अपने विचार रखे। हेमा मालिनी, अभिषेक बच्चन, कैलाश खेर और तापसी पन्नू समेत कई स्टार्स ने गुरुवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जवान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनका कहना है कि कारगिल विजय दिवस ऑपरेशन विजय की सफलता को चिह्नित करती हैं।

हेमा मालिनी:
अभिनेत्री और महिला नेती हेमा मालिनी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज 19वां कारगिल विजय दिवस है, जब हमने जीत के साथ पाकिस्तान को सबक सिखाया था। आइए हम अपने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करें, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन न्यौछावर किया और हमारे ध्वज को लहराने में मदद की। सलामी।'

अभिषेक बच्चन:
अभिनेता अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, 'कारगिल विजय दिवस हमारे बहादुर सैनिकों के सम्मान में है, जिन्होंने हमारे लिए जंग लड़ी। कभी मत भूलना।'

कैलाश खेर:
मशहूर प्लेबैक सिंगर कैलाश खेर ने लिखा, 'द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक इस मिट्टी के सभी असली नायकों की याद में बनाया गया है। नमन है तुमको है भारत के वीर.. कारगिल विजय दिवस।'

तापसी पन्नू:
अभिनेत्री तापसी पन्नू ने लिखा, 'मुझे यकीन है कि वे कभी लडऩा नहीं चाहते थे, लेकिन वे हमारे देश के लिए मरने के लिए तैयार थे। मैं उनके साथ हर दिन का जश्न मनाऊंगा। कारगिल विजय दिवस।'

ईशा देओल:
कारगिल विजय दिवस पर ईशा देओल ने लिखा, 'आज 19वां कारगिल विजय दिवस है। श्रद्धांजलि के रूप में फिल्म से अभिषेक बच्चन और अपनी पुरानी तस्वीर साझा करना चाहूंगी। मुझे 'एलओसी कारगिल' का हिस्सा बनने पर हमेशा गर्व रहेगा।

प्रीति जिंटा:
'आज हमारी सेना के जवानों को सलामी के साथ याद कर रही हूं। आपके बलिदान और बहादुरी के लिए धन्यवाद।'

विवेक आनंद ओबेरॉय:
'कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को सलाम। बेहतर समाज और एक मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए आपके आभारी हैं।'