नई दिल्लीPublished: Aug 01, 2021 05:51:15 pm
Shweta Dhobhal
बॉलीवुड के ज्यादात्तर गाने मुंह पर चढ़ जाते हैं। बच्चे से लेकर बड़े तक उन गानों तक गुनगुनाते हुए नज़र आते हैं, लेकिन कुछ गाने ऐसे भी जिन्हें आप सबके सामने ना तो सुन सकते हैं और ना गा सकते हैं। जानिए बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही गानों के बारें।
नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा जगत के गानों की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है। खुशी हो या फिर गम बॉलीवुड के ही गाने सुनने में लोगों को ज्यादा आनंद आता है। शादी, पार्टी या फिर कोई फंक्शन हो हिंदी गानों पर लोगों को खूब थिरकते हुए देखा गया है। कभी-कभी कुछ ऐसे गाने भी होते हैं कि जिन्हें आप खुद को सुन सकते हैं, लेकिन उन गानों की आवाज़ अगर गलती से भी आपके माता-पिता के कानों में गई तो फिर आपकी खैर नहीं हैं। तो चलिए आज आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही गानों के बारें में बतातें हैं जिनके लिरिक्स बेहद ही शर्मिंदा कर देने वाले हैं।