8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड की वो ‘साइलेंट मूवी’ जिसके पहले किसिंग सीन ने मचाया था खूब बवाल…

बॉलीवुड सिनेमा को 100 साल से ज्यादा का समय हो चुका है और अगर बॉलीवुड फिल्मों में किसिंग सीन की बात करें तो वो आम बात हो चुकी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड की कौनसी पहली फिल्म थी, जिसमें पहला किसिंग सीन फिल्माया गया था.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

May 03, 2022

बॉलीवुड की वो 'साइलेंट मूवी' जिसके पहले किसिंग सीन ने मचाया था खूब बवाल...

बॉलीवुड की वो 'साइलेंट मूवी' जिसके पहले किसिंग सीन ने मचाया था खूब बवाल...

बॉलीवुड सिनेमा को काफी लंबा समय बीत चुका है. जहां काफी कुछ बदला है. पुराने स्टार्स जाते रहे नए स्टार्स आते रहे. फिल्मों की कहानियां बदली. उनको फिल्माने वाले लोग बदले. स्टोरी लिखने वाले लोग बदले और साथ ही बदला फिल्मों में सबसे ज्यादा दिखने वाला रोमांस. आप सभी जानते हैं कि आज किसी भी फिल्म में किसिंग सीन से लेकर इंटीमेट सीन तक आम बात हो चुके हैं.

लेकिन एक समय ऐसा था जब इन सीन्स को फिल्माने क लिए फूलों और पक्षियों का सहारा लिया जाता था. आज भी आप पूरानी फिल्में उठाकर देख लीजिए आपको वो सभी सीन्स फूलों, बहती नदियों और पक्षियों पर ही फिल्माए दिखाए जाएंगे. आज हिंदी सिनेमा को 100 साल से ज्यादा का समय हो चुका है.

यह भी पढ़ें: जब केवल 1 रुपये में Nawazuddin Siddiqui ने इस फिल्म में किया था काम, सुनकर हो जाएंगे इमोशनल!

क्या आप उस फिल्म के बारे में जानते हैं, जिसमें सबसे पहले किसिंग सीन को फिल्माया गया था. अगर नहीं जानते हो आज हम आपको उस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस फिल्म में पहला किसिंग सीन को फिल्माया गया था वो एक ब्लैक एंड व्हाइट साइलेंट फिल्म थी.

इस फिल्म का नाम 'अ थ्रो ऑफ़ डाइस' (A Throw of Dice) था और जिन स्टार्स के बीच बॉलीवुड का पहला किसिंग सीन फिल्माया गया था उनका नाम सीता देवी और सीता देवी (Sita Devi) और चारू राय (Charu Rai) था. ये फिल्म साल 1929 में रिलीज हुई थी.

बताया जाता है कि ये फिल्म महाभारत की द्यूत सभा से प्रेरित थी यानी उसी के आधार पर इस फिल्म को बनाया गया था. बताया जाता है कि ये फिल्म का सबसे लंबा किसिंग सीन था, जो करीबन 2 से 3 मिनट का बताया जाता है. इस फिल्म की काफी चर्चा हुई थी, लेकिन उससे ज्यादा फिल्म में फिल्माए गए उस सबसे लंबे किसिंग सीन की काफी लंबे समय तक चर्चा में रही थी.

इसके बाद साल 1933 में रिलीज हुई फिल्म 'कर्मा' में भी किस सीन को दिखाया गया था, जो काफी सुर्खियों में रहा था. फिल्म की में जिस एक्टर और एक्ट्रेस पर ये सीन फिल्माया गया था वो उस समय की फेमस एक्ट्रेस देविका रानी (Devika Rani) और एक्टर थे उनके पति हिमांशु रॉय (Himanshu Roy). बताया जाता है कि दोनों के बीच लगभग चार मिनट तक किस सीन फिल्माया गया था.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड गानों पर रील्स बानने वाले Kili Paul पर हुआ जानवेला हमला, PM Modi भी कर चुके हैं तारीफ