बॉलीवुड की वो 'साइलेंट मूवी' जिसके पहले किसिंग सीन ने मचाया था खूब बवाल...
Published: May 03, 2022 10:11:30 am
बॉलीवुड सिनेमा को 100 साल से ज्यादा का समय हो चुका है और अगर बॉलीवुड फिल्मों में किसिंग सीन की बात करें तो वो आम बात हो चुकी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड की कौनसी पहली फिल्म थी, जिसमें पहला किसिंग सीन फिल्माया गया था.


बॉलीवुड की वो 'साइलेंट मूवी' जिसके पहले किसिंग सीन ने मचाया था खूब बवाल...
बॉलीवुड सिनेमा को काफी लंबा समय बीत चुका है. जहां काफी कुछ बदला है. पुराने स्टार्स जाते रहे नए स्टार्स आते रहे. फिल्मों की कहानियां बदली. उनको फिल्माने वाले लोग बदले. स्टोरी लिखने वाले लोग बदले और साथ ही बदला फिल्मों में सबसे ज्यादा दिखने वाला रोमांस. आप सभी जानते हैं कि आज किसी भी फिल्म में किसिंग सीन से लेकर इंटीमेट सीन तक आम बात हो चुके हैं.