30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bangladesh Crisis: शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने पर बॉलीवुड क्वीन कंगना का करारा हमला, बोलीं- मुस्लिम देशों में…

कंगना रनौत ने अपने पोस्ट में राम राज्य की प्रशंसा करते हुए लिखा, "मुस्लिम देशों में कोई भी सुरक्षित नहीं है, यहां तक कि खुद मुसलमान भी नहीं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Vikash Singh

Aug 06, 2024

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हाल ही में अपने देश में बढ़ते हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और भारत में शरण ली। इस घटनाक्रम पर बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, जो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।

शेख हसीना ने भारत पहुंचकर NSA से की मुलाकात

देश में महीनों से चल रहे हिंसक प्रदर्शनों और दंगों के बाद, शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और सोमवार (06 अगस्त) को एक सैन्य हेलीकॉप्टर से भारत पहुंचीं। उनके आगमन से पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि वे लंदन जा सकती हैं, लेकिन भारत आने पर सभी चौंक गए।

कंगना रनौत का रिएक्शन बना सोशल मीडिया सेंसेशन

शेख हसीना के भारत पहुंचने पर कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, "हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि बांग्लादेश की माननीय प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत में सुरक्षित महसूस करती हैं।" उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, "भारत हमारे आस-पास के सभी इस्लामी गणराज्यों की मूल मातृभूमि है। जो लोग पूछते हैं कि हिंदू राष्ट्र क्यों? राम राज्य क्यों? बांग्लादेश में हो रही हिंसा उनके लिए सटीक जवाब है।"

राम राज्य के समर्थन में कंगना ने किया पोस्ट में जिक्र

कंगना रनौत ने अपने पोस्ट में राम राज्य की प्रशंसा करते हुए लिखा, "मुस्लिम देशों में कोई भी सुरक्षित नहीं है, यहां तक कि खुद मुसलमान भी नहीं। अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और ब्रिटेन में जो कुछ भी हो रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। हम भाग्यशाली हैं कि हम राम राज्य में रह रहे हैं। जय श्री राम!!"

बांग्लादेश के हालात पर चिंता

कंगना रनौत ही नहीं, बल्कि अन्य कई हस्तियों ने भी बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर चिंता जाहिर की है। कंगना ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, "यह भयानक है। आइए हम सब बांग्लादेशी लोगों के लिए प्रार्थना करें।" कंगना रनौत के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोग उनके विचारों का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ इसे विवादास्पद मान रहे हैं।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग