बॉलीवुड अदाकारा नीतू चंद्रा ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि बिहार की छवि खराब करने में बॉलीवुड का भी बड़ा हाथ हैं
नई दिल्ली। बॉलीवुड अदाकारा नीतू चंद्रा ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि बिहार की छवि खराब करने में बॉलीवुड का भी बड़ा हाथ हैं। अभिनेत्री से निर्माता बनी नीतू की फिल्म "वंस अपॉन ए टाईम इन बिहार" इस शुक्रवार को रिलीज हो रही हैं। खास बात यह है की पूरी फिल्म कि शूटिंग बिहार में हुई है।
अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए नीतू ने कहा कि फिल्म की कहानी बिहार से लोगों के पलायन पर आधारित है और ये सिर्फ बिहार के युवाओं की कहानी ही नहीं है बल्कि पूरे देश की कहानी है लेकिन इसकी पृष्ठभूमि बिहार की है। नीतू ने कहा कि बिहार कि छवि को धूमिल करने में बॉलीवुड भी पीछे नहीं रहा है। फिल्मों में बिहार की सच्चाई ना दिखा कर मजाक उडाया जाता है या फिर अपराध को बढ़ा चढ़ा कर दिखाया जाता है।
