
मीका सिंह और चाहत खन्ना का न्यू सॉन्ग हुआ रिलीज़
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर काफी समय से रिलेशनशिप की खबरों के चलते मीका सिंह ( Mika Singh ) और चाहत खन्ना ( Chahatt Khanna ) एक फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। लेकिन इस बार वजह है उनका एक सॉन्ग। जी हां,लॉकडाउन के बीच यूट्यूब पर मीका और चाहत का रोमांटिक सॉन्ग 'क्वारनटीन लव' रिलीज़ हो गया है। गानें में दोनों की केमेस्ट्री बेहद ही खूबसूरत लग रही है।
'क्वारंटाइन लव' ( Quarantine love ) के बारें में चाहत ने बताया कि 'गाने की थीम लॉकडाउन के बीच प्यार करने वालों की लव स्टोरी पर आधारित है।' मीका ने 'बड़े अच्छे लगते हैं' गाने तो गिटार पर प्ले कर नए अंदाज में गाया है। इस गाने को मीका के घर पर ही शूट किया गया है। बता दें चाहत और मीका पड़ोसी हैं। यही वजह है कि लॉकडाउन के चलते आसानी से और नियमों को तोड़े बिना इस सॉन्ग को शूट किया गया है। चाहत ने इंस्टाग्राम पर भी गाने को शेयर किया है।
इस गाने के रिलीज़ होने से पहले चाहत और मीका की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिन्हें देख लोगों को लगा था कि ये दोनों लिव-इन में रह रहे हैं। लेकिन अब यूट्यूब पर इस गाने को फैंस काफी पसंद कर रह हैं। साथ ही उनकी जोड़ी को भी काफी पसंद किया जा रहा है।
Published on:
16 Apr 2020 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
