27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन में सामने आया मीका-चाहत का ‘Quarantine Love’, जोड़ी देख फैंस बोले ‘परफेक्ट कपल’

सिंगर मीका सिंह का न्यू सॉन्ग 'Quarantine Love' हुआ रिलीज़ गाने में मीका और चाहत खन्ना ( ChahattKhanna ) की जोड़ी दर्शकों आई खूब पसंद

less than 1 minute read
Google source verification
मीका सिंह और चाहत खन्ना का न्यू सॉन्ग हुआ रिलीज़

मीका सिंह और चाहत खन्ना का न्यू सॉन्ग हुआ रिलीज़

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर काफी समय से रिलेशनशिप की खबरों के चलते मीका सिंह ( Mika Singh ) और चाहत खन्ना ( Chahatt Khanna ) एक फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। लेकिन इस बार वजह है उनका एक सॉन्ग। जी हां,लॉकडाउन के बीच यूट्यूब पर मीका और चाहत का रोमांटिक सॉन्ग 'क्वारनटीन लव' रिलीज़ हो गया है। गानें में दोनों की केमेस्ट्री बेहद ही खूबसूरत लग रही है।

'क्वारंटाइन लव' ( Quarantine love ) के बारें में चाहत ने बताया कि 'गाने की थीम लॉकडाउन के बीच प्यार करने वालों की लव स्टोरी पर आधारित है।' मीका ने 'बड़े अच्छे लगते हैं' गाने तो गिटार पर प्ले कर नए अंदाज में गाया है। इस गाने को मीका के घर पर ही शूट किया गया है। बता दें चाहत और मीका पड़ोसी हैं। यही वजह है कि लॉकडाउन के चलते आसानी से और नियमों को तोड़े बिना इस सॉन्ग को शूट किया गया है। चाहत ने इंस्टाग्राम पर भी गाने को शेयर किया है।

इस गाने के रिलीज़ होने से पहले चाहत और मीका की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिन्हें देख लोगों को लगा था कि ये दोनों लिव-इन में रह रहे हैं। लेकिन अब यूट्यूब पर इस गाने को फैंस काफी पसंद कर रह हैं। साथ ही उनकी जोड़ी को भी काफी पसंद किया जा रहा है।