बॉलीवुड स्टार्स भी है Tea, Breakfast, Free Food के दीवाने, जानिए आपके फेवरेट स्टार्स के फेवरेट डिश
नई दिल्लीPublished: Nov 19, 2022 07:12:45 pm
घूमना फिरना, खाना पीना आखिर सबको पसंद है। फिर चाहे आम इंसान हो या फिर कोई सेलिब्रिटी। हर कोई खाने-पीने का शोक रखता है। मॉर्केट में चाईनीज फूड (chinese food), इटैलियन फूड (italian food), नॉर्थ इंडियन फूड (north indian food) और फास्ट फूड (fast food) एक कॉल पर अवेलेवल हैं। लेकिन आज भी ज्यादातर लोग इंडियन फूड (indian food) के दीवाने हैं। फिर चाहे वो ढाबे (dhaba food) का खाना हो या फिर ट्रेन का फ्री (train free food) खाना। बॉलीवुड सेलिब्रिटिज भी हैं बेहद फूडी। (foodie)


Foodie Bollywood Celebities
बॉलीवुड सितारे (bollywood cleebrities) हैं काफी फूडी, जिन्हें फिल्मों की वजह से फिट रहना पड़ता है लेकिन फिर भी वह फूड को खूब एंजॉय करते हैं। एंटरनेटमेंट (entertainment) की दुनिया है बॉलीवुड (bollywood) और अगर इसमें आगे बढ़ना है तो सिल्म दिखना बेहद जरूरी है। खाने (food) का हर कोई शौकीन होता है चाहे फिर रवह सेलिब्रिटिज ही क्यूं ना हो। कई स्टार्स तो ऐसे भी है जो फिल्मों में सक्रिय होने के बाद भी अपने पसंदीदा खाने को देखकर अपनी डाइट भूल जाते हैं। तो देर किस बात की चलिए जानते हैं फेवरेट स्टार की फेवरेट डिश के बारे में।