
Bollywood makeup artists
नई दिल्ली। मेकअप एक ऐसी चीज है जो न सिर्फ आम लोग बल्कि सेलेब्स की जिंदगी में भी अहम भूमिका निभाती हैं। हर कोई अपने आप में खूबसूरत दिखने के लिए तरह तरह के उपाय करता है। लेकिन क्या आप जानते है कि फिल्मी पर्दे पर खूबसूरत दिखने वाले इन चेहरों की सुंदरता का राज क्या है। आपको बता दें, सेलेब्स के लुकअप के पीछे मेकअप आर्टिस्ट का अहम रोल होता है। जो क्षण में बदल सकते है आपका चेहरा। लेकिन इन मेकअप आर्टिस्टके चार्ज सुनकर आप भी हो जाएंगे दंग। तो आइए आपको बताते हैं कि कौन सा मेकअप आर्टिस्ट कितना चार्ज करता है।
नम्रता सोनी (Namrata Soni)
बॉलीवुड की सबसे फेमस मेकअप आर्टिस्ट में से एक है नम्रता सोनी (Namrata Soni) जो लंबे समय से बॉलीवुड सितारों का मेकअप करते आ रही है। यह मेकअप आर्टिस्ट बॉलीवुड की पहली पंसद बन चुकी हैं। इन्होने ना केवल अभिनेत्रियों का मेकअप किया है बल्कि अभिनेताओं के चेहरे को भी चमकाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। इनकी लिस्ट में शाहरूख खान, सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण, सोनाक्षी सिन्हा, मलाइका अरोड़ा, प्रिटी जिंटा, जैकलीन फर्नांडीज, तब्बू, अर्जुन रामपाल, आसिन, श्रुति हसन समेत कई सितारे शामिल हैं। नम्रता सोनी ने कई बड़ी हिट फिल्मों के सितारों को शानदार लुक देकर उन्हें नया रूप दिया है। वो हर स्टार्स से एक सीटिंग के 40000 रुपये चार्ज करती हैं।
अनु कौशिक(Anu Kaushik)
मेकअप आर्टिस्ट अनु कौशिक (Anu Kaushik) ने कई बड़ी एक्ट्रेस का मेकअप कर उनके लुक को बदलने का काम किया है। इन्होनें ऐश्वर्या राय बच्चन (aishwarya rai bachchan) से लेकर प्रियंका का मेकअप करके उन्हें बिलकुल परी जैसा तैयार किया था। वहीं अनु ने फिल्म हिचकी में रानी मुखर्जी (rani mukherji) का मेकअप भी किया था। अनु कौशिक (Anu Kaushik) ने डायना पेंटी, स्वरा भास्कर (swara bhasker) का भी मेकअप किया हैं। यह हर स्टार्स से एक सीटिंग के 50000 रुपये चार्ज करती हैं।
कोरी वालिया(Cory Walia)
कोरी वालिया (Cory Walia) दुनिया के सबसे फेमस आर्टिस्ट मेकअप में से एक हैं। जितना ज्यादा वो अच्छा मेकअप करती है उतनी ही ज्यादा तगड़ी फीस भी लेती है। ब्राइडल मेकअप के लिए यह काफी ज्यादा फीस चार्ज करते हैं। हर स्टार्स से एक सीटिंग के 20000 से 25000 रुपये चार्ज करते हैं।
क्लिंट फर्नांडीज(Clint Fernandez)
बॉलीवुड की बात करें तो कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं. हर किसी के जुंबा पर उनके लुक को लेकर काफी चर्चे होते रहते हैं। लेकिन मेकअप किसने किया इसके बारे में कोई नही पूछता। इन सभी एक्ट्रेस की खूबसूरती का राज क्लिंट फर्नांडीज (क्लिंट फर्नांडीज) के पास छिपा हुआ है। इन्होंने ज्यादातर ऐश्वर्या राय बच्चन, कैटरीना कैफ और मानुषी छिल्लर के साथ भी काम किया है। ये हर स्टार्स से एक सीटिंग के 75,000 रुपये से 1,50,000 रुपये तक की फीस लेती हैं।
डेनियल बाउर (Daniel Bauer)
डेनियल बाउर मशहूर मेकअप आर्टिस्ट में से एक हैं उन्होंने बॉलीवुड में दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ, इलियाना डिक्रूज जैसे सितारों का मेकअप किया है। ये हर स्टार्स से एक सीटिंग 75000 रुपये चार्ज करते हैं।
Updated on:
15 Aug 2021 08:36 pm
Published on:
03 Aug 2021 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
