15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक बॉलीवुड के ये सेलेब्स हैं साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के जबरा फैन

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को कौन नहीं जानता है, उनकी पहचान पूरे भारत में है, ऐसे में उनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत है। लेकिन क्या आप ये जानते है कि साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के बॉलीवुड एक्टर्स भी जबरा फैन है? जी हां बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े एक्टर मेहश बाबू के फैन है।

3 min read
Google source verification

image

Shalu Saini

Sep 05, 2021

mahesh-babu-fans.jpg

जिस तरह बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग पूरे भारत में है, उसी तरह साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के भी फैन फॉलोइंग बेहतरीन है। ये तो सभी जानते है कि साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के नॉर्थ इंडिया में जबरदस्त फैन्स है, लेकिन क्या आप ये जानते है कि उनके बॉलीवुड एक्टर्स भी फैन है। जी हां उनके बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े एक्टर फैन है, जिनके बार में हम आपको आज इस खबर के जरिए बताने जा रहे हैं।

अमिताभ बच्चन

पूरा हिन्दुस्तान बिग बी का फैन है, लेकिन क्या आपको पता है कि बिग बी यानी की अमिताभ बच्चन भी साउथ सुपरस्टार महेशबाबू के फैन है। जी हां, एक ओर जहां महानायक अमिताभ बच्चन एक्टर महेशबाबू बहुत पसंद करते है, वहीं बिग बी भी एक्टर महेशबाबू को खूब पसंद करते है।

शाहरुख खान

शाहरुख खान को बॉलीवुड के बादशाह के रूप में जाना जाता है, जो साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के फैन में से एक है। इससे जुड़ी एक कहानी हम आपको बताने जा रहे है, जब फिल्म दिलवाले की शूटिंग के दौरान अभिनेता शाहरुख खान हैदराबाद में थे तो फिल्मसिटी में शूटिंग के दौरान उन्हें पता चला कि साउथ स्टार महेश बाबू भी अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे है। जिसके बाद तुरंत ही बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान उनसे मिलने पहुंच गए, जिसकी तस्वीर खूब वायरल हुई थी।

रणवीर सिंह

कुछ समय पहले ही बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह ने टॉलीवुड के प्रिंस के साथ एक विज्ञापन की शूटिंग की थी। जो दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया है। साथ ही दोनों सितारों को एक साथ देख फैंस द्वारा इसे काफी शेयर भी किया गया है। इस दौरान रणवीर सिंह ने खुद ही एक्टर महेश बाबू का फैन कहा था।

वरुण धवन

बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टरों में से एक वरुण धवन भी टॉलीवुड के प्रिंस महेश बाबू के जबरा फैन है। जी हां, जब फिल्मसिटी में दिलवाले फिल्म की शूटिंग चल रही थी, तब वरुण को पता चला कि महेश बाबू अपनी फिल्म ब्रह्मोत्सवम की शूटिंग कर रहे है, इस दौरान किंग खान के को-स्टार वरुण धवन ने भी अपनी शूटिंग से कुछ वक्त निकालकर महेश बाबू से मिलने पहुंचे थे। इसकी भी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

कियारा आडवाणी

अभी तक हमने देखा कि बॉलीवुड के एक्टर महेश बाबू के कितने बड़े फैन है, लेकिन हम बता दें कि बीटाउन की एक्ट्रेस भी टॉलीवुड के प्रिंस महेश बाबू के जबरदस्त फैन है। इनमें अदाकारा कियारा आडवाणी भी शामिल है। जो महेश बाबू के साथ फिल्म भारत एने नेनु में काम कर चुकी है, जो एक्ट्रेस कियारा की टॉलीवुड में पहली फिल्म थी। जब कियारा आडवाणी के पास इस फिल्म के लिए ऑफर आया, तो कियारा ने महेश बाबू का नाम सुनते ही इस फिल्म के लिए हां कर दिया था। वहीं फिल्म के बाद अदाकारा कियारा आडवाणी ने सुपरस्टार महेशा बाबू की खूब तारीफ की थी।

आलिया भट्ट

महेश बाबू के फैन्स में एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी शामिल है। बता दें कि जब आलिया भट्ट अपनी फिल्म आरआरआर की शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंची थी, तब वो भी अपनी शूटिंग से कुछ वक्त चुराकर सुपरस्टार महेश बाबू से मिलने पहुंची थी। जिसकी भी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब पसंद की गई थी।