27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब श्रीदेवी ने डर से बांध दी थी बोनी कपूर को राखी, बेहद दिलचस्प है दोनों की LOVE STORY

बोनी कपूर आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं।

3 min read
Google source verification
boney kapoor

boney kapoor

श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं और उनके पति बोनी कपूर आज उनकी याद के साथ अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। दोनों ही एक दूसरे को बेहद प्यार करते थे और कभी अपने प्यार का इजहार करने से कतराते नहीं थे। आज इस खास दिन हम आपको बताने जा रहे हैं श्रीदेवी और बोनी कपूर के लव स्टोरी से जुड़ी कुछ खास बातें...

जब शादीशुदा मिथुन का दिल आया श्रीदेवी पर
मिथुन चक्रवर्ती शादीशुदा होने के बावजूद श्रीदेवी के प्यार में पागल हो गए थे। मिथुन ने 1779 में अभिनेत्री योगिता बाली से शादी की थी। इससे पहले योगिता बाली ने सिंगर किशोर कुमार से शादी की थी। किशोर से तलाक के बाद उन्होंने मिथुन से शादी की। मिथुन और श्रीदेवी ने साथ में कई फिल्मों में काम किया। फिल्मों की शूटिंग के दौरान ही ये दोनों करीब आए। दोनों ने साथ में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।

योगिता ने दी दूर रहने की सलाह
जब श्रीदेवी और मिथुन के अफेयर के चर्चे फैलने लगे तो इसकी भनक योगिता को भी लगी। इस पर योगिता ने मिथुन को श्रीदेवी से दूर रहने की सलाह दी। हालांकि उन्होंने सार्वजनिक रूप से इस बारे में कुछ नहीं बोला लेकिन वह अपनी शादीशुदा लाइफ में श्रीदेवी की घुसपैठ से काफी नाराज थीं।

अलग होने को तैयार नहीं थे
दोनों के अफेयर के चर्चे यहां तक पहुंच गए थे कि उनकी गुपचुप शादी की खबरें भी आने लगी थीं। वहीं योगिता बाली ने दोनों को अलग करने की काफी कोशिशें की लेकिन श्रीदेवी और मिथुन किसी भी कीमत पर अलग होने को तैयार नहीं थे। इसके चलते एक बार योगिता ने एक बार सुसाइड करने की भी कोशिश की थी।


बोनी कपूर को बंधवाई राखी
उसी दौरान बोनी कपूर भी श्रीदेवी को चाहते थे। इस बात का पता बोनी की पत्नी को चल गया। मोना कपूर ने यह बात श्रीदेवी को बता दी। श्रीदेवी ने बोनी की बात मिथुन को बता दी। वहीं श्रीदेवी मिथुन से प्यार करती थीं तो उन्होंने बोनी कपूर को अपना भाई मानकर राखी बांध दी थी।

ऐसे दूर हुए श्रीदेवी और मिथुन
मिथुन एक तरफ श्रीदेवी को भी चाहते थे लेकिन वे अपनी पत्नी योगिता को भी नहीं छोड़ना चाहते थे। श्रीदेवी चाहती थीं कि मिथुन अपनी पत्नी को तलाक दे दें ताकि वह उनसे शादी कर सकें। जब मिथुन तलाक देने को तैयार नहीं हुए। इस पर श्रीदेवी धीरे—धीरे मिथुन से दूर हो गईंं।