16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

‘Border 2’ का BTS वीडियो इंटरनेट पर वायरल, एक फ्रेम में दिखे सनी देओल-दिलजीत दोसांझ-वरुण धवन

'बॉर्डर 2' के सेट का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सभी को-स्टार एक साथ दिख रहे हैं।

मुंबई

Saurabh Mall

Jun 17, 2025

Border 2 Team
‘बॉर्डर 2’ की पूरी स्टारकास्ट टीम (फोटो सोर्स: दिलजीत दोसांझ इंस्टाग्राम)

‘Border 2’ BTS Video: बॉलीवुड की मोस्ट-अवेटेड वॉर फिल्म ‘Border 2’ एक बार फिर सुर्खियों में है। हाल ही में फिल्म का एक बिहाइंड द सीन (BTS) वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जिसने फैंस का एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दिया है। इस वीडियो में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन को एक ही फ्रेम में देखा जा सकता है।

दिलजीत दोसांझ ने शेयर किया वीडियो

दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अपनी फिल्म 'सरदार जी 3' की शूटिंग खत्म की। अब उन्होंने अपनी नई फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म की तीसरी शूटिंग शेड्यूल पुणे के नेशनल डिफेंस एकेडमी में चल रही है।

दिलजीत दोसांझ ने शूटिंग के मजेदार पलों की एक झलक फैंस के साथ साझा की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से एक बीटीएस वीडियो शेयर किया। इस पोस्ट की सबसे मजेदार बात यह है कि दिलजीत इसमें इंग्लिश कमेंट्री करते दिख रहे हैं। उनकी बातों और अंदाज ने वीडियो को खास बना दिया है।

वीडियो में क्या है खास

वीडियो की शुरुआत में दिखाया गया कि दिलजीत कार में बैठकर फिल्म 'बॉर्डर 2' के सेट की तरफ जा रहे हैं। रास्ते में तेज बारिश हो रही है। इस पर दिलजीत ने मजेदार अंदाज में कमेंट्री करते हुए अंग्रेजी में कहा, 'इट इज वेरी विटी वेदर, इट इज ड्रिजलिंग', इसका मतलब है कि मौसम बड़ा मजेदार है, हल्की बारिश हो रही है।

वीडियो के आगे दिलजीत सेट पर पहुंचते हुए नजर आते हैं, इस पर वह अपने मजाकिया अंदाज में कहते हैं, "संदेशे आते हैं और संदेशे जाते हैं और हम भी आ गए हैं सेट पे।"

दरअसल, ये लाइन फिल्म 'बॉर्डर' के फेमस गाने से जुड़ी हुई है।

इसके बाद वह सेट पर आराम से बैठे हुए दिखते हैं और कहते हैं, "बिकॉज ऑफ विटी वेदर, शूटिंग इज डिले, मी एंजॉइंग दी वेदर।" इसका मतलब है कि मौसम मजेदार है, बारिश की वजह से शूटिंग लेट हो गई है। मैं मौसम का मजा ले रहा हूं।

इस पूरे वीडियो में दिलजीत का मस्तीभरा और फनी अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।

थोड़ी देर आराम करने के बाद, दिलजीत ने 'बॉर्डर 2' की टीम से मुलाकात की। उन्होंने कहा, "सारी कास्ट, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एक ही जगह इकट्ठा हो गए हैं, चलो शुरू करते हैं!"

वीडियो में दिलजीत अपने को-स्टार वरुण धवन को गले लगाते हुए और सनी देओल के साथ हाथ मिलाते हुए दिखते हैं।

'बॉर्डर 2' 23 जनवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड फेमस सिंगर का दिल तोड़ देने वाला पोस्ट आया सामने, लिखा- मैं थक-कर बिलकुल टूट चूका हूं…
सोर्स: आईएएनएस