7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Govinda को BR Chopra ने कहा था- ‘ये पागल है, इसे ऑफिस से बाहर निकालो’, जानें वजह

BR Chopra-Govinda: गोविंदा ने मुकेश खन्ना से बातचीत के दौरान अपने निजी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बी.आर. चोपड़ा ने मुझे…

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Mar 10, 2025

BR Chopra-Govinda Controversy

BR Chopra-Govinda Controversy

Govinda Interview Mukesh Khanna: गोविंदा और बी.आर. चोपड़ा के बीच का यह किस्सा मशहूर टीवी शो महाभारत से जुड़ा है। वर्ष 1988 बी.आर. चोपड़ा ने गोविंदा को इस शो में एक किरदार निभाने का ऑफर दिया था, लेकिन गोविंदा ने इसे ठुकरा दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा को अभिमन्यु का किरदार ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने फिल्मों में व्यस्त होने के कारण इसे करने से इनकार कर दिया।

जब गोविंदा ने यह प्रस्ताव ठुकराया, तो बी.आर. चोपड़ा ने गुस्से में कहा था, "ये पागल है, इसे ऑफिस से बाहर निकालो!" दरअसल चोपड़ा को उम्मीद थी कि गोविंदा इस रोल को करने के लिए राजी हो जाएंगे, लेकिन उनके इनकार से वे काफी निराश हुए​।

मां के कहने पर गोविंदा ने ठुकरा दिया था बी.आर. चोपड़ा का ऑफर

मुकेश खन्ना से बातचीत के दौरान एक्टर ने आगे बताया कि मेरी मां ने मुझसे कहा था कि बीआर चोपड़ा के सामने एक्टिंग करना और कहना है कि देखो आपकी सोच को मैं खा गया और मैंने वही किया।

बीआर चोपड़ा ने कहा कि क्या ये पागल है, बाहर निकालो इसको। तब मैंने उनसे कहा कि देखिए आप गोविंदा को अपने ऑफिस से बाहर निकाल रहे हैं। मेरी मां 9 फिल्में कर चुकी हैं वो आपकी सीनियर हैं। डेडी भी आपके सीनियर हैं। तब गुस्से में उन्होंने मेरी मां को भी पागल बताया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक जब गोविंदा की मां चाहती थीं कि उनका बेटा सिर्फ बड़े पर्दे पर ही काम करे और फिल्मों में नाम कमाए। मां की इस सलाह पर चलते हुए, गोविंदा ने महाभारत का प्रस्ताव ठुकरा दिया​ था।

यह भी पढ़ें: ‘लापता लेडीज’ ले गई आधे से ज्यादा अवॉर्ड, कार्तिक आर्यन को मिला जानें कौन सा खिताब

फिल्मों में आगे बढ़े गोविंदा

हालांकि गोविंदा ने महाभारत में काम नहीं किया, लेकिन उन्होंने फिल्मों में जबरदस्त सफलता हासिल की। जल्द ही वे 'इल्जाम' (1986), 'आंटी नंबर 1', 'शोला और शबनम', 'कुली नंबर 1' जैसी हिट फिल्मों के जरिए बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए।

अगर वे महाभारत में काम करते, तो शायद उनकी करियर दिशा कुछ अलग होती, लेकिन उनकी मां के एक फैसले ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम तक पहुंचा दिया।