
brahmastra 2 not ranveer singh but kgf star yash approached for dev role
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। फिल्म की सफलता से सभी खुश हैं। फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में कई भाषाओं में रिलीज हुई थी, जिसको दर्शकों का काफी अच्छी रिस्पॉन्स मिला, जिसके बाद अयान मुखर्जी ने दूसरे पार्ट की घोषणा की थी। अब फिल्म के दूसरे पार्ट के स्टारकास्ट का खुलासा हो गया है।
बताया जा रहा है कि 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट 2- देव' की कहानी इन्हीं के इर्द-गिर्द होगी। फैंस कयास लगाने में जुटे हुए हैं कि आखिर दूसरे पार्ट में देव के किरदार में कौन नजर आएगा।
बीच में देव का रोल रणवीर सिंह और अमृता का किरदार दीपिका पादुकोण का नाम सामने आया था, लेकिन अब कुछ ही खबर सामने आ रही है। अब खबर आ रही है कि ब्रह्मास्त्र 2 में देव के किरदार के लिए मेकर्स ने केजीएफ स्टार यश को अप्रोच किया है।
यह भी पढ़ें- गर्ल्स-बॉयज हॉस्टल में तब्दील हुआ बिग बॉस हाउस
लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की हालिया हिट फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के निर्माताओं ने यश (Yash in Brahmastra) को फिल्म के सीक्वल में देव का किरदार निभाने के लिए संपर्क किया है। जिन लोगों ने पहला पार्ट देखा है, वो इस बात को अच्छे से जानते हैं कि इस सीरीज में देव बहुत अहम किरदार है।
ये भी खबर है कि अभी तक यश ने मेकर्स को कन्फर्मेशन नहीं दिया है। उन्हें जनवरी 2023 तक का वक्त दिया गया है।
ब्रह्मास्त्र में देव के किरदार के लिए अब तक रणवीर सिंह और ऋतिक रोशन के नाम सामने आ चुके हैं। कुछ फैंस का कहना है कि स्क्रीन पर रणबीर के पिता का किरदार रणवीर और मां अमृता का रोल दीपिका पादुकोण निभाएंगी।
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने रणबीर कपूर-आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से 5 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी। फिल्म में भले ही उनका रोल छोटा था, लेकिन खूब पसंद किया गया था।
फिल्म में शाहरुख खान एक साइंटिस्ट के साथ-साथ 'वानरास्त्र' के किरदार में नजर आए थे। फिल्म में शाहरुख का ये कैमियो रोल था, जो फिल्म की शुरूआत में ही खत्म हो जाता है।
'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन के अलावा नागार्जुन जैसे बड़े साउथ स्टार नजर आए थे। फिल्म का कुल बजट 400-450 करोड़ रुपये का बताया जा रहा था, तो कोई 600-650 करोड़ रुपये के आस-पास बता रहा था। फिल्म के VFX पर भी काफी पैसा लगा है।
यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत नहीं ये एक्टर है RP!
Published on:
28 Oct 2022 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
