
brahmastra leaked on the internet people are downloading hd quality from these websites for free
दरअसल फिल्म ने पहले दिन 37 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है, जिससे साफ पताचल रहा है कि बायकॉट ट्रेंड का फिल्म पर कोई असर नहीं पड़ा है। इस बीच आलिया और रणबीर के ये फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है, जिससे मेकर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ऑनलाइन कुछ वेबसाइटों पर लीक हो गई है, जहां से लोग मूवी को हाई क्वालिटी में फ्री में डाउनलोड कर रहे हैं। अब इसका सीधा असर क्लेक्शन पर पड़ सकता है। इससे मेकर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। ‘ब्रह्मास्त्र’ के इंटरनेट पर लीक होने की खबर ने मेकर्स की चिंता बढ़ा दी है।
आपको मालूम हो कि मेकर्स ने रिलीज से पहले 14 पाइरेटेड फिल्म लीक करने वाली वेबसाइट को बैन करवाया था। टेलीग्राम एप पर ब्रह्मास्त्र को लीक कर दिया गया है। लाखों लोग अब तक इसे देख चुके हैं।
फिल्म की बात करें तो फिल्म‘ब्रह्मास्त्र’ बीते शुक्रवा को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, जिसको दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। इतना ही नहीं फिल्म में दोनों के बीच की केमिस्ट्री को खासा पसंद भी किया जा रहा है और साथ ही फिल्म के VFX पर लोग अपना दिल हार बैठे हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म के पहले दिन के अनुमान के मुताबिक, फिल्म ने 36.50 करोड़ रुपए से 38.50 करोड़ रुपए की कमाई की है। ऐसे में इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
बता दें कि आलिया और रणबीर की ये फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का पार्ट वन है, जिसके बाद इस फिल्म का एक और पार्ट भी रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में शाहरुख खाम का कैमियो है। वो फिल्म में 'वानर एस्ट्रा' के किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को पूरा होने में करीब 9 साल लगे हैं, जिसे पैन इंडिया लेवल पर तीन हिस्सों में रिलीज किया गया है। रणबीर और आलिया के अलावा, फिल्म में मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन, नागुर्जन और डिंपल कपाड़िया अहम किरदार में हैं।
Published on:
10 Sept 2022 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
