
cag-report-says-around-31000-film-reels-at-film-archives-body-lost-or
नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया (NFAI) को लेकर कैग की रिपोर्ट में एक बड़ा खुलासा सामने आया है। कैग की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय राष्ट्रीय फिल्म अभिलेखागार (National Film Archive of India) में रखीं फिल्मों की 31 हजार से अधिक महत्वपूर्ण रीलें नष्ट हो चुकी हैं या फिर खो गई हैं।
कैग (CAG) के अंतर्गत आने वाले ऑडिट एवं लेखा विभाग ने एक मई 2015 से 30 सितंबर 2017 के बीच पुणे स्थित एनएफएआई के रिकॉर्ड की जांच की। बता दें कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने NFAI की नींव रखी थी, जिसका उद्देश्य सिनेमा की धरोहर को महफूज रख ना था।
बता दें, NFAI के पास भारतीय सिनेमा के इतिहास की तमाम डीवीडी, किताबें, पोस्टर, चित्र, ऑडियो सीडी, और वीडियो कैसेट्स हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि किताबों का भौतिक सत्यापन किया ग या था लेकिन ऑडियो सीडी औ र वीडियो कैसेट्स की जांच नहीं की गई थी।
Published on:
18 Mar 2019 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
