
Tanushree Car attack
इन दिनों अभिनेत्री तनुश्री दत्ता अभिनेता नाना पाटेकर पर आरोप लगाने को लेकर सुर्खियों में चल रही हैं। तनुश्री ने आरोप लगाए हैं कि वर्ष 2008 में फिल्म 'हॉर्न आके प्लीज' के सेट पर नाना पाटेकर ने उनके साथ एक गाने में जबरदस्ती इंटीमेट सीन करने की कोशिश की। साथ ही उनका आरोप है कि जब उन्होंने शूटिंग करने से मना कर दिया तो नाना पाटेकर के इशारे पर कुछ गुंडो ने उनकी कार पर हमला भी किया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लंबे बालों वाला एक व्यक्ति भी दिखाई दे रहा है, जिसके हाथ में एक वीडियो कैमरा है। वह गुस्से में बार—बार अभिनेत्री की कार की खिड़कियों पर मारता दिखाई दे रहा है।
कैमरामैन ने बताई वीडियो की सच्चाई:
मीडिया ने जब उस कैमरामैन पवन भारद्वाज से इस बारे में बात की तो उसने बताया कि वह एक पत्रकार है। उसने बताया कि वह अपनी एक महिला साथी के साथ वर्ष 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पा गए थे। वह यह जानने के लिए गए थे कि अभिनेत्री शूट छोड़कर क्यों जा रही है।
तनुश्री के पिता ने तोड़ा कैमरा:
पवन ने मीडिया को बताया कि जब तनुश्री वैनिटी वैन से बाहर निकली तो उन्होंने अपने कैमरे से तनुश्री के विजुअसल लिए। तनुश्री के पिता ने यह देखा और उन्होंने पवन से उनका कैमरा छीनकर जमीन पर दे मारा। इससे उनका कैमरा टूट गया। साथ ही उनका कहना है कि इसके बाद अभिनेत्री की हेयरड्रेसर ने चैनल की तरफ से उनके साथ सेट पर आई रिपोर्टर के साथ भी बदसलूकी की। उनका कहना है कि अभिनेत्री के पिता ने उनके साथ हाथापाई भी की।
नुकसान की भरपाई की मांग:
पवन ने मीडिया को बताया कि इसके बाद तनुश्री अपनी कार में अपने पिता के साथ बैठकर वहां से निकली। पवन का कहना है कि उन्होंने ड्राइवर ने उनके व उनके साथ आई रिपोर्टर के पैर पर से कार निकाली। जब उनकी कार फिल्मीस्तान के गेट के करीब पहुंची और वहां पर लोगों ने इस खराब बर्ताव के चलते उनकी कार को रोक लिया और फिर उसे घेरकर उस पर हमला कर दिया। पवन का कहना है कि वह अपने टूटे कैमरे के साथ वहां पहुंचे और अपने नुकसान की भरपाई की मांग की।
कार पर हमला करने वालों का पता नहीं:
जब मीडिया ने पवन से पूछा कि अभिनेत्री की कार पर हमला करने वाले लोग कौन थे तो उन्होंने कहा कि यह उन्हें नहीं पता कि हमला करने वाले लोग कौन थे। पवन ने बताया कि कैमरा तोड़ने की घटना के बारे में उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी।
एक और चश्मदीद ने बताई यह सच्चाई:
अब एक वरिष्ठ पत्रकार वसीम अख्तर भी इस मामले में सामने आए हैं। उन्होंने कैमरामैन के उस समय के बर्ताव पर सवाल उठाए हैं। वसीम ने जूम टीवी को दिए साक्षात्कार में बताया कि वह भी उस समय वहीं मौजूद थे और वह कैमरामैन अभिनेत्री की वैनिटी वैन में कैमरे से शूट कर रहा था, जबकि अभिनेत्री उस वक्त किसी से बात नहीं करना चाहती थीं। वसीम का कहना है कि यह एक तरह से कि निजता में दखल देने जैसा है।
Published on:
02 Oct 2018 05:05 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
