
Chandu Champion Box Office Collection day 1: कबीर खान निर्देशित और कार्तिक आर्यन स्टारर स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ काफी समय से चर्चा में थी। यह फिल्म फाइनली भारी उम्मीदों के साथ 14 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म की पहले दिन की कमाई भी अब सामने आ गई है। आइए जानते हैं बड़े पर्दे पर कितना चला ‘चंदू चैंपियन’ का जादू।
‘चंदू चैंपियन’ साल 2024 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘चंदू चैंपियन’ ने रिलीज के पहले दिन 4.75 करोड़ रुपए की कमाई की है। हालांकि ये फिल्म के शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है। यह फिल्म पैरालंपिक मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक है। इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की गई है। कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म के लिए अपनी फीजिक पर भी काफी काम किया है।
‘चंदू चैंपियन’ देश के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक है। फिल्म में कार्तिक ने मुरलीकांत का लीड किरदार प्ले किया है। यह फिल्म पेटकर के एक सैनिक और मुक्केबाज से गंभीर चोटों से उबरकर एक चैंपियन तैराक बनने की हैरान कर देने वाली जर्नी को दिखाती है।
इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा भुवन अरोड़ा, राजपाल यादव, यशपाल शर्मा, विजय राज, अनिरुद्ध दवे, पलक लालवानी और अन्य कलाकारों ने खास रोल प्ले किया है।
Published on:
15 Jun 2024 07:47 am

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
