
Chhaava Star vineet kumar singh
Chhaava Star Vineet Kumar Singh: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की मूवी छावा सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इसमें विनीत कुमार सिंह भी हैं। इस रोल के लिए उन्हें काफी सराहा जा रहा है। वो पर्दे पर कवि कलश के किरदार को जीवंत करते दिखे। इसके लिए उन्होंने कठिन ट्रेनिंग भी की है।
उन्होंने इसका एक वीडियो शेयर कर अपने रोल के लिए तैयारियों को दिखाया है। इनमें एक्टर की कड़ी मेहनत और किरदार को पुख्ता बनाने का दृढ़ संकल्प साफ दिख रहा है।
फिल्म 'छावा' में विनीत कुमार सिंह ने कवि कलश के रोल के लिए फिटनेस, तलवारबाजी और युद्ध कौशल सीखना पड़ा। विनीत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म की शूटिंग काफी कठिन थी। लंबे शूटिंग शेड्यूल और एक्शन सीक्वेंस के कारण उन्हें लगातार शारीरिक मेहनत करनी पड़ी।
इसका एक वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा- "एक अविस्मरणीय साहसिक कार्य की शुरुआत का फ्लैशबैक! इस तरह पूरी #छावा यात्रा शुरू हुई!!!"
इस वीडियो में वो कभी घुड़सवारी तो कभी तलवारबाजी की ट्रेनिंग लेते दिख रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने छावा की टीम को भी धन्यवाद दिया है, जिनके सपोर्ट से वो इस रोल को यादगार बना पाए। यहां देखिए वीडियो:
‘मुक्काबाज’, ‘रंगबाज’, ‘अग्ली’, ‘बॉम्बे टॉकीज’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फेम विनीत कुमार सिंह फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय से हैं। उन्होंने कई यादगार फिल्में और किरदार निभाए हैं। फिल्म छावा में कवि कलश के किरदार में अपने बेहतरीन अभिनय से उन्होंने जान डाल दी है।
उनका ये किरदार छत्रपति संभाजी महाराज के घनिष्ठ मित्र का है, जो योद्धा और कवि दोनों है। मूवी को देखने बाद लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। ट्रेनिंग का वीडियो देखने के बाद भी लोगों ने उन्हें फायर बताया है। आप भी देखिए:
हम उम्मीद करते हैं कि विनीत कुमार आगे भी दर्शकों ऐसे ही अलग-अलग किरदारों से लोगों का मनोरंजन करते रहेंगे।
Updated on:
16 Feb 2025 04:33 pm
Published on:
16 Feb 2025 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
