
नई दिल्ली: Chhapaak Box Office Collection Day 12: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की 'छपाक' (Chhapaak) को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं। लेकिन इसकी कमाई में कोई इजाफा देखने को नहीं मिला। फिल्म को लेकर रिलीज से पहले काफी विवाद हुआ था। वहीं दीपिका पादुकोण इस फिल्म का खास अट्रेक्शन थीं, जिससे माना जा रहा था कि छपाक अच्छी खासी कमाई करेगी। लेकिन इसकी कमाई ने सबको चौंका दिया। फिल्म के शुरुआती आंकड़ों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि 'छपाक' ने बीते मंगलवार को 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया होगा, ऐसे में फिल्म 12 दिनों में कुल 35 करोड़ रुपये कमा सकती है।
इसकी कमाई की देखते हुए माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी कमाई के मामले में फिल्म को मुश्किल होने वाला है। 'छपाक' ने पहले दिन 4.77 करोड़, दूसरे दिन 6.90 करोड़, तीसरे दिन 7.35 करोड़, चौथे दिन 2.35 करोड़, पांचवें दिन 2.55 करोड़, छठे दिन 1.85 करोड़ रुपये, सातवें दिन 1.50 करोड़ रुपये, आठवें 95 लाख, नौंवें दिन 1.40 करोड़, दसवें दिन 1.75 करोड़ और 11वें दिन 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
बात करें इस फिल्म की बजट की तो ये लगभग 35 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। 'छपाक (Chhapaak)' फिल्म एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने मालती का किरदारा निभाया था। वहीं दीपिका के साथ एक्टर विक्रांत मैसी भी लीड रोल में थे। फिल्म में दोनों एक्टर्स की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद इसकी कमाई उम्मीद से काफी कम हुई है। आपको बता दें कि छपाक को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है।
Updated on:
22 Jan 2020 10:55 am
Published on:
22 Jan 2020 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
