14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘द केरल स्टोरी’ के नेशनल अवॉर्ड जीतने पर CM पिनाराई विजयन को आया गुस्सा, जूरी पर लगाए गंभीर आरोप

CM Pinarayi Vijayan React On The Karela Story: द केरल स्टोरी को 71वां नेशनल फिल्म अवार्ड मिला है। फैंस से लेकर कास्ट और मेकर्स हर कोई इसकी खुशी मना रहा है, लेकिन वहीं केरल के ही सीएम ने इस फैसले पर अपनी नाराजगी जताई है।

2 min read
Google source verification
CM Pinarayi Vijayan angry On The Karela Story winning national award

The Kerala Story (Image Source: Patrika)

CM Pinarayi Vijayan React On The Karela Story: साल 2023 में आई फिल्म द केरल स्टोरी एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म ने 2 नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए हैं, जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तब भी ये एक विवादित फिल्म कहलाई थी और अब अवार्ड जीतने के बाद भी विवाद खड़ा हो गया है। जिसका विरोध किसी और ने नहीं बल्कि केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने किया है। उन्होंने जूरी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

'द केरल स्टोरी' को मिला नेशनल अवॉर्ड तो CM पिनाराई विजयन का फूटा गुस्सा

‘द केरल स्टोरी’ को लेकर जैसे ही अवार्ड का ऐलान हुआ तो मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन नाराज हो गए। उन्होंने फिल्म की जीत पर तीखी प्रतिक्रिया दी। सीएम ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा, “यह फैसला सांप्रदायिक विचारधारा को वैधता देने वाला है।”

पिनाराई विजियन ने जूरी पर लगाए गंभीर आरोप (CM Pinarayi Vijayan On The Karela Story)

विजयन ने आगे फिल्म की कहानी को 'झूठी जानकारी फैलाने वाला' बताया। उन्होंने आरोप लगाते लगाते हुए लिखा, "इसका मकसद 'केरल की छवि को नुकसान पहुंचाना' और 'सांप्रदायिक नफरत फैलाना' है। नेशनल फिल्म अवार्ड्स की जूरी ने एक ऐसी फिल्म को सम्मान दिया जो केरल की छवि को धूमिल करती है और साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देती है, संघ परिवार की विभाजनकारी विचारधारा को वैधता प्रदान की है। यह फैसला केरल जैसे सौहार्दपूर्ण राज्य के लिए अपमानजनक है।"

केरल स्टोरी थी 32 हजार लड़कियों के धर्म परिवर्तन पर आधारित

बता दें, द केरल स्टोरी की कहानी 32,000 लड़कियों के धर्म परिवर्तन के कथित दावे पर आधारित थी। हालांकि, इस आंकड़े को लेकर कई नेताओं और संगठनों ने आपत्ति जताई थी और इसे गलत बताया था। फिल्म को पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार ने बैन किया था। अब फिल्म ने अपने नाम दो नेशनल अवार्ड्स किए हैं।