7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट मामा गोविंदा संग कृष्णा अभिषेक फिल्म में कर चुके हैं काम, तस्वीर शेयर कर खोला राज

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ( Krushna Abhishek ) ने शेयर किया फिल्म 'हत्या' ( Hatya ) का पोस्टर पोस्टर में मामा गोविंदा ( Govinda ) के पैर पकड़े दिखाई दिए मामा संग बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट पहली बार किया था काम फैंस को तस्वीर काफी पसंद आ रही है

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Apr 01, 2020

Krushna Abishek With Govinda

Krushna Abishek With Govinda

नई दिल्ली। कोरोनावायस के चलते देशभर में लॉकडाउन जारी है। ऐसे में आम जनता से लेकर बड़े-बड़े उद्योगपति और फिल्मी सितारें घरों में कैद हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर ये सभी काफी एक्टिव हैं। इन दिनों बॉलीवुड के कई स्टार्स घरों में झाडू-पोंछा या फिर खाना बनाते हुए दिखाई दे हैं। बहुत सारे अभिनेता और अभिनेत्रियां ऐसे भी हैं जो अपने पुराने दिनों या फिर बचपन की यादों को घर बैठे ताज़ा कर रहे हैं। इसी बीच कॉमेडिन कृष्णा अभिषेक ( Krushna Abhishek ) के एक पोस्टर शेयर किया है।

पोस्टर में एक छोटा सा बच्चा गोविंदा ( Govinda ) के पैर को पकड़े हुए दिखाई दे रहा है। दरअसल,ये फिल्म ‘हत्या’ ( Hatya ) का पोस्टर है। इस तस्वीर में बच्चा काफी डरा हुआ है। जैसे ये किसी से बचने की कोशिश कर रहा हो। इस फोटो को शेयर करते हुए कृष्णा ने कैप्शन में लिखा है- “मुझे आज ये तस्वीर मिली। लेकिन क्या आप जानते इस तस्वीर में जो बच्चा दिखा पैर पकड़कर खड़ा है वो कोई और नहीं बल्कि मैं हूं। मैं इस फिल्म था नहीं लेकिन इस फिल्म के लिए उस चाइडल एक्टर के पास डेट्स नहीं थी। इस पोस्टर के लिए फिर उसकी जगह मेरा फोटोशूट करवाया कराया गया। ये मेरा पहला काम था।

कृष्णा की इस तस्वीर को लोग बहेद ही पसंद कर रहे हैं। कमेंट कर एक यूजर ने लिखा-‘ऐसा लगा रहा है शायद आपने बचपन में ही अपने मामा की टांग खिंचाई शुरू कर दी थीं।' बता दें कृष्णा और गोविंदा के बीच बेहद ही गहरा रिश्ता है। कृष्णा उन्हें अपनी दूसरी मां मानते हैं। इन दिनों कृष्णा 'द कपिल शर्मा शो' ( The Kapil Sharma Show ) सपना के किरदार में नज़र आ रहे हैं। जिसे दर्शक काफी पसंद करते हैं।