
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) इस वक्त पूरी दुनिया जंग लग रही है। इस खतरनाक वायरस ने अब कर हजारों जानें ले ली हैं। भारत में भी हजारों लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इससे लड़ने के लिए सरकार हर कदम उठा रही है। शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने एक 'इमरजेंसी फंड' का एलान किया था। जिसके बाद कई लोग सामने आए और प्रधानमंत्री राहत कोष में सहायता राशि दान की। बॉलीवुड से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने 25 करोड़ की राशि दान की थी। जिसके बाद अब कटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी सामने आईं हैं।
कटरीना कैफ ने कोरोना से जंग के लिए पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया है। इसकी जानकारी खुद कटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है। कटरीना ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'मैं अपनी कमाई का छोटा सा हिस्सा पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर रही हूं। कोरोना वायरस की वजह से जो देश को नुकसान हो रहा है मुझे उसका दुख है।'
हालांकि कटरीना ने कितनी रकम दी है, इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया है। आपको बता दें कि बॉलीवुड से अबतक वरुण धवन, अनुष्का शर्मा, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, मनीष पॉल, कृति सैनन, गायक गुरु रंधावा, रैपर बादशाह, कार्तिक आर्यन, आयुष्मान खुराना, सोनम कपूर, करण जौहर ने पीएम केयर्स फंड में सहायता राशि दान की है। वहीं साउथ इंडस्ट्री से भी कई एक्टर्स ने राशि दान की है।
Published on:
31 Mar 2020 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
