
नई दिल्ली | लेजेंडरी प्लेबैक सिंगर अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) आजकल चर्चाओं में हैं। केरल की एक महिला करमाला मोडेक्स ने दावा किया था कि वो अनुऱाधा की बायोलॉजिकल बेटी (Biological Daughter) हैं। अब इस महिला ने एक और चौंकाने वाला खुलासा कर दिया है। दरअसल, करमाला ने अब सबूत देने की बात भी कर दी है। उन्होंने अपने पिता और अनुराधा को बहुत अच्छा दोस्त बताया। करमाला (Karmala) ने दावा किया है कि उनके पास पिता और अनुराधा पौडवाल की दोस्ती के सबूत हैं।
करमाला का दावा है कि वो 45 वर्षीय है जबकि अनुराधा (Anuradha Paudwal) इस वक्त 67 साल की हैं। करमाला ने सनीसनीखेज खुलासा किया कि उन्हें अनुराधा पौडवाला की बेटी होने की बात कुछ वक्त पहले ही पता चली। उन्होंने बताया है कि उनके पिता ने आखिरी देिनों में इस सच्चाई के बारे में बताया। करमाला के वकील अनिल प्रसाद ने कहा है कि अनुराधा पौडवाल को लेकर कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है। सुत्रों के मुताबिक, वकील ने कहा- सिंगर अनुराधा पौडवाल को उनके दोनों बच्चों के समेत आगामी 27 जनवरी को हाजिर होने के लिए कहा है। जानकारी के मुताबिक, 27 जनवरी को अनुराधा को अपने दोनों बच्चों समेत कोर्ट में पेश होना है।
वकील का ये भी कहना है कि उन्होंने केस फाइल करने से पहले अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) और उनके दोनों बच्चों से बातचीत की काफी कोशिश की लेकिन कोई जवाब ना मिलने पर कोर्ट तक जाना पड़ा। बता दें करमाला ने अनुराधा से 50 करोड़ रुपये की मांग भी की है। उनका आरोप है कि अनुराधा ने उनके बचपन को बर्बाद किया। उन्हें मां के प्रेम से महरूम रखा। हालांकि इस खबर के ट्रेंड करने के बाद अनुराधा पौडवाल ने कहा था कि अगर कोई भौंकता है तो इसका मतलब यह नहीं कि मैं भी भौंकू।
Published on:
04 Jan 2020 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
