3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘दंगल’ फेम सुहानी भटनागर के निधन से फोगाट सिस्टर्स का छलका दर्द, गीता और बबीता ने ट्वीट कर जताया दुःख

Suhani Bhatnagar Death: आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में चाइल्ड आर्टिस्ट सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में निधन से इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है। एक्ट्रेस के निधन पर फोगाट सिस्टर्स बबीता और गीता फोगाट ने दुख जताया है।  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Feb 18, 2024

suhanim bhatnagar death

सुहानी भटनागर के निधन पर फोगाट सिस्टर्स बबीता और गीता फोगाट ने दुख जताया है 

फिल्म 'दंगल' (Movie Dangal) में नजर आईं चाइल्ड आर्टिस्ट (Child Artist) सुहानी भटनागर (Suhani Bhatnagar Died) के निधन से पूरी इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है। सुहानी सिर्फ 19 साल की थीं और इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि हंसती-मुस्काराती एक्ट्रेस हमारे बीच नहीं रही। सुहानी ने फिल्म 'दंगल' (Movie Dangal) में छोटी बबीता का रोल निभाया था। छोटी बबीता का रोल निभाकर वो सबकी नजरों में आई थीं। एक्ट्रेस के अचानक निधन ने फोगाट सिस्टर्स (Phogat Sisters) को भी रूला दिया है। बबीता और गीता फोगाट (Babita and Geeta Phogat) ने सुहानी के निधन पर दुख जताया है।

बॉलीवुडएक्ट्रेस सुहानी भटनागर (Suhani Bhatnagar) के छोटी सी उम्र में चले जाना हर किसी को निशब्द कर गया है। एक्ट्रेस के निधन पर बबीता फोगाट ने ट्वीट करते हुए लिखा- दंगल फिल्म में मेरे बचपन का रोल निभाने वाली सुहानी भटनागर का इतनी कम उम्र में संसार से चला जाना अत्यंत दुःखद है! मुझे विश्वास नहीं हो रहा है, इस खबर से स्तब्ध हूं! ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे। इस दुःख की घड़ी में पूरे परिवार और फैंस को यह दुःख सहने की हिम्मत प्रदान करे। ॐ शांति

बबीता के अलावा गीता फोगाट ने सुहानी के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा- दंगल फिल्म में मेरी छोटी बहन बबीता फोगाट का बचपन का रोल निभाने वाली सुहानी भटनागर का इतनी कम उम्र में दुनिया से चला जाना बहुत दुःखद है। भगवान इस दुःख की घड़ीं में पूरे परिवार को हिम्मत दे।


इम्यूनिटी कमजोर होने की वजह से अस्पताल में सुहानी को इनफेक्शन हो गया। उसके फेफड़े कमजोर हो गए। फेफड़ों में पानी भर गया और उसका सांस लेना मुश्किल हो गया। एक्ट्रेस ने शनिवार यानी 17 फरवरी को आखरी सांस ली और इस दुनिया को अलविदा कह गईं। सुहानी का फरीदाबाद के सेक्टर-15 स्थित अजरौंदा श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया है गया था।