
Aishwarya Rai Video: ऐश्वर्या राय विश्व सुंदरी रही हैं और उनकी खूबसूरती आज भी वैसी ही है। इंडियन्स ही नहीं हॉलीवुड स्टार भी उनके फैंस हैं। कुछ दिनों पहले किम कार्दशियन ने उनकी खूबसूरती की तारीफ की थी।
अब एक हॉलीवुड स्टार का भी वीडियो सामने आया है। इसमें वो उनकी ब्यूटी की तारीफ करते हुए अपनी पत्नी के ही सामने ऐश्वर्या से फ्लर्ट करता दिख रहा है।
ये एक्टर कोई और नहीं हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड मूवी ‘डेडपूल एंड वुलवरीन’ के स्टार ह्यू जैकमैन हैं। इनका एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर फिर से वायरल है। इसमें ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और शाहरुख खान दिख रहे हैं।
वायरल वीडियो में ह्यू जैकमैन (Hugh Jackman) एक अवॉर्ड लेते समय जमकर ऐश्वर्या की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं। वो कहते हैं- "धन्यवाद, ऐश। मुझे बताया गया कि दुनिया की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री मेरा परिचय करवाएगी और मुझे लगा कि वो मेरी पत्नी होगी। और मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मैं बहुत होशियार आदमी हूं और इसलिए भी क्योंकि मेरी पत्नी आगे की पंक्ति में बैठी है।”
एक्टर ने आगे कहा -"लेकिन ऐश, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आप वाकई बहुत खूबसूरत अभिनेत्री हैं। सबसे खूबसूरत अभिनेत्री नहीं (अपनी पत्नी की ओर इशारा करते हुए) लेकिन बहुत खूबसूरत अभिनेत्री हैं। लेकिन हमें यहां बुलाने के लिए FICCI का धन्यवाद। मुंबई, भारत में आना हमारे लिए एक सपना है। हम यहां आने के लिए बहुत उत्सुक थे।"
ये वीडियो अब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसे लोग खूब देख रहे हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। आप भी देखिए ये वायरल वीडियो:
ये वीडियो 2011का है जब ह्यू जैकमैन अपनी अब पूर्व पत्नी डेबोरा-ली फर्नेस (Deborra-Lee Furness) के साथ भारत आए थे। तब FICCI फ्रेम टीम ने उन्हें सिनेमा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया था। तब ऐश्वर्या राय ने उन्हें भगवान गणेश की मूर्ति भेंट की थी।
Updated on:
05 Aug 2024 12:03 pm
Published on:
05 Aug 2024 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
