3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी के सामने ही ऐश्वर्या राय से फ्लर्ट करने लगा ये हॉलीवुड स्टार, पुराना Video वायरल

Aishwarya Rai: ऐश्वर्या राय के साथ एक हॉलीवुड स्टार ने अपनी पत्नी के सामने ही फ्लर्ट करना शुरू कर दिया था, इसका वीडियो वायरल है।

2 min read
Google source verification
Deadpool And Wolverine Star Hugh Jackman And Aishwarya Rai Video Actor Flirted In Front Of His Wife

Aishwarya Rai Video: ऐश्वर्या राय विश्व सुंदरी रही हैं और उनकी खूबसूरती आज भी वैसी ही है। इंडियन्स ही नहीं हॉलीवुड स्टार भी उनके फैंस हैं। कुछ दिनों पहले किम कार्दशियन ने उनकी खूबसूरती की तारीफ की थी।

अब एक हॉलीवुड स्टार का भी वीडियो सामने आया है। इसमें वो उनकी ब्यूटी की तारीफ करते हुए अपनी पत्नी के ही सामने ऐश्वर्या से फ्लर्ट करता दिख रहा है।

ये एक्टर कोई और नहीं हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड मूवी ‘डेडपूल एंड वुलवरीन’ के स्टार ह्यू जैकमैन हैं। इनका एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर फिर से वायरल है। इसमें ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और शाहरुख खान दिख रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय की खूबसूरती का दीवाना था ये एक्टर, सिर्फ एक ही मूवी में दिखे साथ, हुई बुरी तरह फ्लॉप

ह्यू जैकमैन ने की ऐश्वर्या राय की तारीफ

वायरल वीडियो में ह्यू जैकमैन (Hugh Jackman) एक अवॉर्ड लेते समय जमकर ऐश्वर्या की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं। वो कहते हैं- "धन्यवाद, ऐश। मुझे बताया गया कि दुनिया की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री मेरा परिचय करवाएगी और मुझे लगा कि वो मेरी पत्नी होगी। और मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मैं बहुत होशियार आदमी हूं और इसलिए भी क्योंकि मेरी पत्नी आगे की पंक्ति में बैठी है।”

यह भी पढ़ें: क्या अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय संग तलाक की कर दी अनाउंसमेंट? जानिए वायरल Video की सच्चाई

यह भी पढ़ें: जया बच्चन का इंटरव्यू वायरल, बताया क्यों अमिताभ नहीं मानते ऐश्वर्या राय को अपने घर की बहू

एक्टर ने आगे कहा -"लेकिन ऐश, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आप वाकई बहुत खूबसूरत अभिनेत्री हैं। सबसे खूबसूरत अभिनेत्री नहीं (अपनी पत्नी की ओर इशारा करते हुए) लेकिन बहुत खूबसूरत अभिनेत्री हैं। लेकिन हमें यहां बुलाने के लिए FICCI का धन्यवाद। मुंबई, भारत में आना हमारे लिए एक सपना है। हम यहां आने के लिए बहुत उत्सुक थे।"

ये वीडियो अब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसे लोग खूब देख रहे हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। आप भी देखिए ये वायरल वीडियो:

ह्यू जैकमैन की भारत यात्रा

ये वीडियो 2011का है जब ह्यू जैकमैन अपनी अब पूर्व पत्नी डेबोरा-ली फर्नेस (Deborra-Lee Furness) के साथ भारत आए थे। तब FICCI फ्रेम टीम ने उन्हें सिनेमा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया था। तब ऐश्वर्या राय ने उन्हें भगवान गणेश की मूर्ति भेंट की थी।