12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

इस अभिनेता की मौत पर सलमान भी फूट-फूटकर रोए थे, नौकर के किरदार से हुए थे फेमस

उनके निधन से सलमान काफी दुखी हो गए थे और बहुत रोए थे।

2 min read
Google source verification
salman and laxmikant berde

salman and laxmikant berde

अपनी कॉमेडी से दर्शकों को हंसाने वाले अभिनेता लक्ष्मीकांत बर्डे की आज पुण्यतिथी है। 16 दिसंबर 2004 को किडनी फेल होने से उनका निधन हो गया था। उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई थी। उनके निधन पर सलमान भी बहुत रोए थे।

सलमान के करीबी थे:
बता दें कि लक्ष्मीकांत बर्डे ने सलमान खान के साथ बहुत सी फिल्मों में काम किया था।। 'मैंने प्यार किया, 'हम आपके हैं कौन', 'साजन' जैसी फिल्मों में दोनों साथ नजर आए थे। वे सलमान खान के काफी करीबी माने जाते थे। ऐसे में उनके निधन से सलमान काफी दुखी हो गए थे और बहुत रोए थे।

यादगार है 'हम आपके हैं कौन' का किरदार:
लक्ष्मीकांत बर्डे ने फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में नौकर का किरदार निभाया था। इस किरदार को लेकर उनकी काफी प्रशंसा हुई थी। उनकी शानदार एक्टिंग से वो नौकर नहीं हीरो बन गए। वहीं फिल्म 'मैनें प्यार किया' में भी उन्होंने इसी तरह का किरदार निभाया था। वह किरदार भी काफी फेमय हुआ था।

पर्सनल लाइफ:
लक्ष्मीकांत बर्डे ने दो शादियां की थी। उनकी पहली शादी रूही बर्डे से हुई थी। फिल्म 'हम आपके कौन हैं' में रूही ने भी काम किया था। कुछ समय बाद बिना तलाक लिए दोनों अलग रहने लगे थे। इसके बाद लक्ष्मीकांत ने अभिनेत्री प्रिया अरुण को डेट किया और फिर उनके साथ रहने लगे। काफी समय तक दोनों ने अपनी शादी को गोपनीय रखा था। इनके दो बच्‍चे तेजस्विनी और अभिनय हैं।