बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया के जरिए काफी सुर्खियां बटोरती हैं।
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया के जरिए काफी सुर्खियां बटोरती हैं। आए दिन दीपिका अपने फैंस के साथ कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। ऐसे में हाल ही में दीपिका के लेटेस्ट फोटोशूट (Deepika Padukone Latest Photoshoot) की काफी चर्चा हो रही है। अब इस चर्चा की क्या वजह है ये हम आपको बताते हैं। दरअसल, दीपिका के इस फोटोशूट में उनका हॉट अवतार देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि उनकी ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
दीपिका पादुकोण ने ये फोटोशूट Elle के लिए करवाया है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि दीपिका ने अलग-अलग तरह से पोज़ दिए हैं, जो उनकी हॉटनेस को और बढ़ा रहे हैं। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही इनपर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले दीपिका का एक जिम वीडियो काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो में पहले तो एक्ट्रेस जिम में एक्सरसाइज रही थीं, लेकिन जैसे ही उनकी फिल्म 'चैन्नई एक्स्प्रेस (Chennai Express)' का गाना 'लुंगी डांस (Lungi Dance)' बजता है तो दीपिका खुद को डांस करने से नहीं रोक पातीं और वो एक्सरसाइज छोड़ गाने के हुक स्टेप करने लगती हैं। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरी थीं।
वहीं बात करें फिल्मों की तो दीपिका पादुकोण जल्द ही अपने पति रणवीर सिंह के साथ फिल्म '83' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वो रणवीर की पत्नी का किरदार निभाएंगी। वहीं जनवरी में दीपिका की फिल्म 'छपाक (Chhapaak)’ रिलीज हुई थी। जिसका इंतजार दर्शक काफी टाइम से कर रहे थे, लेकिन बॉक्स ऑफिर पर 'छपाक' को ज्यादा अच्छा रिसपॉन्स नहीं मिला और कमाई के मामले में फिल्म पीछे रह गई। हालांकि क्रिटिक्स द्वारा 'छपाक (Chhapaak)’ को अच्छी रेटिंग मिली थी।