15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभिनव बिंद्रा ने गोल्ड मेडल जीतने को लेकर सुनाई हैरान करने वाली कहानी, सुनकर हक्की-बक्की रह गईं दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इन्स्टाग्राम पर एक वीडियो टीजर शेयर किया है। जिसमें दीपिका ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा दोनों बातचीत करते नजर आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Deepika Padukone spoke with olympic gold medalist Abhinav Bindra

Deepika Padukone and Abhinav Bindra

नई दिल्ली: Deepika Padukone conversation with Abhinav Bindra: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने इन्स्टाग्राम पर एक वीडियो टीजर शेयर किया है जिसमें दीपिका ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा (Abhinav Bindra) दोनों बातचीत करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में अभिनव दीपिका से बातचीत करते हुए बताते हैं कि कैसे उनकी मां ने उन्हें चार साल पहले ही बता दिया था कि वह सिल्वर, कांस्य नहीं बल्कि गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करेंगे।

अभिनव ने कहा, मेरी मां मेरे पास आईं, मैं बहुत परेशान था और बस रोने ही वाला था तभी वो आईं और कहा, तुम आज ज्यादा से ज्यादा क्या जीतते कांस्य या सिल्वर मेडल? मगर तुम एक दिन देखना गोल्ड मेडल जीतोगे और ये अगले चार सालों में ही होने वाला है। मैं बस चुप रह गया और चार साल बाद ये बात सच हो गई इसलिए मां की बातों को कभी हलके में नहीं लेना चाहिए। दीपिका अभिनव की बात सुनकर हक्की-बक्की रह गईं। अभिनव से दीपिका की पूरी बातचीत का वीडियो वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे (World Mental Health Day) के मौके पर रिलीज किया गया है।

आपको बता दें कि अभिनव ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय हैं। उन्होंने 2008 में हुए बीजिंग ओलिंपिक में 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था। वहीं, अभिनव पर डायरेक्टर कन्नन अय्यर बायोपिक बना रहे हैं। इस फिल्म में हर्ष वर्धन कपूर और अनिल कपूर नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: 'अमिताभ खूबियों का खजाना हैं'...,जब बिग बी के साथ अपने रिलेशन पर बीलीं थीं रेखा, खोले थे कई राज

दीपिका का LiveLoveLaugh फाउंडेशन

दीपिका पादुकोण ने मेंटल हेल्थ को लेकर 2015 में LiveLoveLaugh की स्थापना की थी। जिसमें गंभीर अवसाद से निपटने के अपने संघर्षों के बारे में बात की जाती है।