'अमिताभ खूबियों का खजाना हैं'...,जब बिग बी के साथ अपने रिलेशन पर बीलीं थीं रेखा, खोले थे कई राज
Published: Oct 10, 2021 05:29:53 pm
रेखा ने एक टॉक शो में अपने और अमिताभ के बीच के संबंध के बारे में बातें की थीं। इस दौरान उन्होंने अपने और अमिताभ के रिलेशन के बारे में कई राज खोले थे। रेखा ने बताया था कि अमिताभ खूबियों का खजाना हैं।


Rekha and Amitabh Bachchan
नई दिल्ली। Rekha and Amitabh Bachchan: बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा (Rekha) भले ही अब फिल्में नहीं करती हैं, लेकिन उनके चर्चे कभी कम नहीं होते। रेखा ऐसी एक्ट्रेस हैं जिसे यंग जेनरेशन भी फॉलो करती है। रेखा का नाम आते ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम भी लोगों के माइंड में आ जाता है। इन दोनों की जोड़ी स्क्रीन से ज्यादा ऑफस्क्रीन चर्चा में रही थी। आज भी लोग रेखा और अमिताभ की अधूरी प्रेम कहानी को जानने के लिए बेताब रहते हैं।