
deepika and sridevi
हर कोई दीपिका पादुकोण के अगले प्रोजेक्ट के अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। ताजा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका को एक रोल ऑफर किया गया है जो दिग्गज दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी चार दशक पहले सिल्वर स्क्रीन पर प्ले कर चुकी हैं। खबर है कि श्रीदेवी की एक सुपरहिट फिल्म का रीमेक बनने वाला है जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। श्रीदेवी की कौनसी फिल्म होगी इसके बारे में अभी नहीं बताया गया है लेकिन इसके लिए हीरोइन तय कर ली गई है।
बड़ी फिल्म की तलाश में डिंपल गर्ल:
श्रीदेवी की इस रीमेक फिल्म में दीपिका पादुकोण को लेने की बात चल रही है। इस फिल्म के बारे में कोई भी कमेंट नहीं करना चाहता लेकिन दीपिका को लेकर सभी पक्के हैं। दीपिका पादुकोण फिल्म 'पद्मावत' के बाद अब तक किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं। वे विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म 'सपना दीदी' में इरफान खान के साथ काम करने वाली थी लेकिन फिल्म रूक गई और दीपिक फिर किसी बड़ी फिल्म की तलाश कर रही थीं।
बन सकता है 'मिस्टर इंडिया' का रीमेक
लगता है उन्हें यह फिल्म मिल गई है और दीपिका इसे छोडऩे की गलती बिल्कुल नहीं करेंगी। दरअसल बी-टाउन में चल रही खबरों को माने तो यह फिल्म 'मिस्टर इंडिया' का रीमेक हो सकती है। बता दें कि अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' को ३० साल पूरे हो चुके हैं लेकिन अभी भी फिल्म की यादें लोगों के जेहन में ताजा हैं। काफी समय से रीमेक पर चर्चा हो रही है। हाल में खबर आई थी कि श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने रिटर्न ऑफ मिस्टर इंडिया के नाम से एक टाइटल रजिस्टर करवाया है। इसके साथ बोनी ने करीब 20 और टाइटल रजिस्टर करवाए हैं जिनमें श्रीदेवी की डॉक्यूमेंट्री के लिए श्री, श्रीदेवी और श्री मैम भी रजिस्टर करवाया गया है। ये फिल्म बॉलीवुड की पहली साइंस फिक्शन फिल्म मानी गई। 1987 में रिलीज हुई ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म थी। इस फिल्म को शेखर कपूर ने डायरेक्ट किया था।
जल्द पूरा होगा श्रीदेवी का सपना
श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में एंट्री ले चुकी हैं और जल्द ही उनकी डेब्यू फिल्म 'धड़क' रिलीज होने वाली है। ऐसे में जाह्नवी की मां श्रीदेवी का सपना सच हो जाएगा। वहीं श्रीदेवी को भी फैंस उनकी आखिरी फिल्म 'जीरो' में देख पाएंगे।
शादी रचाने को लेकर सुर्खियों में
इन दिनों दीपिका अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों बटोर रही हैं। क्योंकि अभिनेत्री नवंबर में रणवीर सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रही हैं। हालाकि, अभी तक ओपचारिक रूप से कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन समय समय पर मीडिया इस तरह की खबरें आ रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इटली में शादी रचाएंगे।
Published on:
25 Jun 2018 09:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
