12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीदेवी के अभिनय की गूंज आईफा में भी, दिवंगत अभिनेता भी हुए सम्मानित

दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना, शशि कपूर और श्रीदेवी को सम्मानित किया गया।

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jun 25, 2018

sridevi

sridevi

आईफा अवॉर्ड्स के 19वें संस्करण में अभिनेता इरफान खान को फिल्म 'हिंदी मीडियम' और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को 'मॉम' में बेहतरीन अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता एवं अभिनेत्री के पुरस्कारों से नवाजा गया। थाईलैंड के बैंकॉक स्थित सियाम निरामित थिएटर में रविवार को आयोजित आईफा 2018 में 'तुम्हारी सुल्लू' ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता जबकि 'हिंदी मीडियम'के लिए साकेत चौधरी को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन टॉप पांच अभिनेत्रियों ने छोड दिया शर्म का चोला, बोल्डनेस में किसी से कम नहीं

श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने 'मॉम' में उनके उत्कृष्ट परफॉर्मेंस के लिए मिला पुरस्कार ग्रहण किया। वह पुरस्कार लेते समय काफी भावुक नजर आए। भावुक बोनी ने पुरस्कार ग्रहण करने के बाद कहा, 'मैं यह पुरस्कार 'मॉम' की पूरी टीम को समर्पित करता हूं।' बोनी ने नम आंखों से कहा, 'मेरे मन में आज मिली-जुली भावनाएं है। मैं उन्हें (श्रीदेवी) अपने जीवन के हर मिनट...हर सेकंड याद करता हूं। मुझे अभी भी लगता है कि वह यहां हैं। मैं चाहता हूं कि आप सभी जाह्नवी का उसी तरह समर्थन करें जैसे आपने उसकी मां का किया था।'

यह भी पढ़ें: Shocking इस बॉलीवुड सुपरस्टार की सेक्रेटरी बनेंगी आलिया भट्ट!

पुरस्कार समारोह में दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना, शशि कपूर और श्रीदेवी को सम्मानित किया गया। विनोद खन्ना का पुरस्कार दिग्गज फिल्मकार रमेश सिप्पी ने ग्रहण किया। शशि कपूर का पुरस्कार ऋषि कपूर ने लिया। वहीं, अभिनेता अनिल कपूर और बोनी समारोह में श्रीदेवी की बात करते हुए काफी भावुक हो गए।

अनुपम खेर को अनिल द्वारा आउटस्टैडिंग अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अनुपम ने कहा, 'यह बहुत अच्छी भावना होती है जब आपके अपने साथी आपकी उपलब्धियों का जश्न मनाते हैं और यह मेरी यात्रा का अंतराल बिंदु है और मेरी यात्रा का दूसरा पड़ा शुरू हो रहा है। यह मेरी 500वीं फिल्म के साथ शुरू हो गया है।'