बॉलीवुड

राजेश खन्ना के बंगले “आशीर्वाद” को ढहाकर बनेगी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग

बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना के बंगले "आशीर्वाद" को ढहाकर तीन या चार मंजिल की बिल्डिंग बनाई जाएगी....

less than 1 minute read
Jun 19, 2015
rajesh khanna

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना के बंगले "आशीर्वाद" को ढहाकर तीन या चार मंजिल
की बिल्डिंग बनाई जाएगी। आपको बता दें कि अगस्त 2014 में इस बंगले को मेंगलूरू के
शशि किरण शेट्टी ने खरीदा था। यह बंगला 6,500 वर्ग फुट में बना हुआ है।


मुम्बई के
उप नगरीय इलाके बांद्रा के कार्टर रोड पर बने इस बंगले के नए मालिक उद्योगपति
शेट्टी ने कहा कि "हमने पचास साल पुराने इस भवन को गिराकर मल्टी स्टोरी इमारत बनाने
का निश्चय किया है। अगले कुछ महीनों में काम शुरू हो जाएगा।" सौदे के बारे में वह
कहते हैं कि अभिनेता के परिवार से उनकी सीधी बातचीत हुई है। अभिनेता का परिवार इस
सौदे से खुश है। शेट्टी ने यह भी कहा कि बंगले का नाम वह फिर से "आशीर्वाद" रख सकते
हैं।

हालांकि इस बंगले का मूल नाम पहले "आशीर्वाद" नहीं था। इसे "डिम्पल"
कहा जाता था। अभिनेत्री डिम्पल कपाडिया से विवाह के पहले राजेश खन्ना ने इसे
अभिनेता राजेन्द्र कुमार से खरीदा था और इसका नाम "आशीर्वाद" रखा। इस बंगले को
खरीदने के बाद अभिनेता खन्ना ने लगातार 15 सुपर हिट फिल्में दी जिनका रिकॉर्ड अभी
भी नहीं टूट सका है।

बताया जा रहा है कि "आशीर्वाद" को 95 करोड़ रूपए में
मुंबई के किसी उद्योगपति ने खरीदा है। हालांकि राजेश खन्ना की करीबी दोस्त रहीं
अनीता आडवाणी का कहना है कि वो इस मामले पर कोर्ट जाएंगी।
Published on:
19 Jun 2015 08:36 am
Also Read
View All

अगली खबर