
Sunny deol
बॉलीवुड अभिनेता धर्मेन्द्र और उनके दोनों बेटों सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' हाल में रिलीज हुई। हालांकि यह फिल्म बॉक्स आॅफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन फिल्म में देओल तिकड़ी की जुगलबंदी लोगों को काफी पसंद आई। हाल में धर्मेन्द्र ने सनी देओल के एक राज से पर्दा उठाया।
सनी की यह आदत नहीं पसंद धर्मेन्द्र को:
हाल में एक इंटरव्यू के दौरान धर्मेन्द्र ने बताया कि उन्हें सनी देओल की एक आदत बिल्कुल पसंद नहीं है। दरअसल साक्षात्कार में धर्मेन्द्र से पूछा गया था कि उन्हें सनी देओल की कौन सी आदत बिल्कुल पसंद नही है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा 'सनी दर्दनाक रूप से अंतर्मुखी हैं। वे अपनी भावनाओं का इजहार नहीं करते। वे अपने आप को खुलकर बयां नहीं करते। सिर्फ जब वे गुस्से में होंगे तभी आपको पता चल पाएगा उनकी फीलिंग्स के बारे में।'
सनी देओल ने दिया यह जवाब:
जब सनी देओल से उनके कम बोलने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'लोग अक्सर मुझसे ये सवाल करते हैं। मैं उन्हें कहता हूं चलो कुश्ती करते हैं और आपको पता चलेगा कि रियल जाट कौन है।'
बॉक्स आॅफिस पर असफल हुई 'यमला पगला दीवाना फिर से':
'यमला पगला दीवाना फिर से' बॉक्स आॅफिस पर असफल रही। बता दें कि यह फिल्म 31 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 1.82 करोड़ रुपए की कमाई की। शनिवार को इस फिल्म ने 1.80 करोड़ रुपए कमाए। वहीं रविवार को इसकी कमाई में उछाल आई और 2.70 करोड़ का कलेक्शन किया। ऐसे इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में 6.32 करोड़ रुपए की कमाई की है।
Published on:
04 Sept 2018 02:07 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
